CG- पत्नी की हत्याः महिला के कंकाल ने खाेला हत्या का राज, पहले कुल्हाड़ी से काटा, फिर गमछे से गला दबाकर कर दी हत्या, 4 साल पहले पति ने मारकर दफनाया था, चरित्र संदेह बना हत्या का कारण, 3 गिरफ्तार....

Chhattisgarh Crime, Wife murder, Woman skeleton revealed the secret of murder, killed by husband 4 years ago and buried, character suspects reason for murder, 3 arrested रायपुर। 04 वर्ष पूर्व हुए हत्या के प्रकरण का खुलासा हुआ। पति सहित कुल 3 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। थाना आरंग क्षेत्रांतर्गत ग्राम अमोदी निवासी अनिता बाई कुर्रे की नवम्बर 2018 में किये थे हत्या। मृतिका का पति देवचंद कुर्रे ही था मुख्य आरोपी। आरोपी अपने भाई एवं अन्य के साथ मिलकर दिया था हत्या की घटना को अंजाम। साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से हत्या कर शव को दफन कर दिये थे ग्राम केशला के खदान में। चरित्र संदेह बना हत्या का कारण।

CG- पत्नी की हत्याः महिला के कंकाल ने खाेला हत्या का राज, पहले कुल्हाड़ी से काटा, फिर गमछे से गला दबाकर कर दी हत्या, 4 साल पहले पति ने मारकर दफनाया था, चरित्र संदेह बना हत्या का कारण, 3 गिरफ्तार....
CG- पत्नी की हत्याः महिला के कंकाल ने खाेला हत्या का राज, पहले कुल्हाड़ी से काटा, फिर गमछे से गला दबाकर कर दी हत्या, 4 साल पहले पति ने मारकर दफनाया था, चरित्र संदेह बना हत्या का कारण, 3 गिरफ्तार....

Chhattisgarh Crime, Wife murder, Woman skeleton revealed the secret of murder, killed by husband 4 years ago and buried, character suspects reason for murder, 3 arrested

रायपुर। 04 वर्ष पूर्व हुए हत्या के प्रकरण का खुलासा हुआ। पति सहित कुल 3 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। थाना आरंग क्षेत्रांतर्गत ग्राम अमोदी निवासी अनिता बाई कुर्रे की नवम्बर 2018 में किये थे हत्या। मृतिका का पति देवचंद कुर्रे ही था मुख्य आरोपी। आरोपी अपने भाई एवं अन्य के साथ मिलकर दिया था हत्या की घटना को अंजाम। साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से हत्या कर शव को दफन कर दिये थे ग्राम केशला के खदान में। चरित्र संदेह बना हत्या का कारण।

आरोपी देवचंद कुर्रे अपनी पत्नि अनिता बाई कुर्रे की हत्या कर अपने बचाव एवं पुलिस को गुमराह करने हेतु मृतिका का थाना आरंग में कराया था गुम इंसान दर्ज। नर कंकाल के डी.एन.ए. से हुई थी मृतिका की पहचान। आरोपी पति देवचंद कुर्रे करता था अपनी पत्नि के चरित्र पर संदेह। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, गमछा तथा 01 नग क्रूजर तूफान वाहन क्रमांक सी जी 04 के वाय 3090 किया गया है जप्त।

 

दिनांक 16.11.2018 को सूचक देवचंद कुर्रे ने थाना आरंग में सूचना दर्ज कराया कि उसकी पत्नि अनिता बाई कुर्रे बिना बताये घर से कहीं चली गई है जो वापस नही आयी है। जिस पर थाना आरंग में गुम इंसान क्रमांक 48/2018 कायम कर जांच में लिया गया। इसी दौरान दिनांक 25.04.2019 को थाना आरंग क्षेत्रांतर्गत ग्राम केशला स्थित खदान में एक नर कंकाल पाया गया। पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा नर कंकाल की शिनाख्तगी एवं पतासाजी हेतु थाना आरंग में पूर्व में दर्ज गुम इंसान के परिजनों को बुलाकर नर कंकाल के पास मिलें वस्तुओं को दिखाकर नर कंकाल की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। 

 

इसी दौरान गुम इंसान अनिता बाई कुर्रे के माता एवं भाई द्वारा नर कंकाल के पास मिले टूटी हुई चुड़ी, पायल एवं खिनवा को देखकर पहचान करते हुए दोनों के द्वारा नर कंकाल की पहचान अनिता बाई कुर्रे पति देवचंद कुर्रे उम्र 25 साल निवासी अमोदी थाना आरंग रायपुर के रूप में की गई। जिस पर थाना आरंग में मर्ग क्रमांक 49/2019 धारा 174 जा.फौ. दर्ज कर जांच में लिया गया। जांच कार्यवाही के दौरान नर कंकाल को परीक्षण हेतु भेजा गया। विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण में नर कंकाल को स्त्री का होना लेख किया गया। 

 

जिस पर उक्त स्त्री के नर कंकाल की पहचान की पुष्टि हेतु मृतिका अनिता बाई कुर्रे के डी.एन.ए. के साथ उसकी माता सुमित्रा बंजारे के डी.एन.ए. का परीक्षण कराया गया। डी.एन.ए. परीक्षण रिपोर्ट में डी.एन.ए. के आधार पर सुमित्रा बंजारे को स्त्री के नर कंकाल की जैविक माता होना पुष्टि कर लेख किया गया। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अनिता बाई कुर्रे की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के नियत से उसके शव को ग्राम केशला आरंग स्थित खदान में दफना दिया गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना आरंग में अपराध क्रमांक 382/22 धारा 302, 201 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।  

 

उक्त हत्या की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता पूर्वक लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक माना कल्पना वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक अपराध दिनेश सिन्हा, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी आरंग को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आरंग पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मृतिका के पति देवचंद कुर्रे एवं उसके ससुराल पक्ष के परिजनों से विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही आस-पास के लोगों तथा मृतिका के परिजनों से भी घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ करते हुये अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। 

 

अज्ञात आरोपी की पतासाजी के संबंध में मुखबीर लगाने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण भी किया गया। मृतिका के पति देवचंद कुर्रे उसके परिजनों तथा मृतिका के परिजनों का पृथक-पृथक बयान लेकर पूछताछ करते हुए सभी के बयानों का कूटपरीक्षण किया गया तथा अन्य प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से भी अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहें थें। इसी दौरान टीम के सदस्यों को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की मृतिका के पति देवचंद कुर्रे को घटना की रात्रि घटना स्थल के पास स्थित तालाब में तेजराम चतुर्वेदी सहित अन्य 03 व्यक्तियों को नहाते देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा तेजराम चतुर्वेदी की पतासाजी कर पकड़ा गया। 

 

प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर तेजराम चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि दिनांक घटना को देवचंद कुर्रे ने उसे फोन कर कुछ सामान तुरंत घर से कहीं ले जाना है बहुत जरूरी है कहकर वाहन लेकर आने को कहा। जिस पर तेजराम चतुर्वेदी अपने क्रूजर तूफान वाहन क्रमांक सी जी 04 के वाय 3090 को लेकर देवचंद कुर्रे के घर गया जहां देवचंद कुर्रे अपने भाई देवदास कुर्रे एवं 01 अन्य के साथ मिलकर बोरी में कुछ भरकर लाये तथा बोरी को वाहन के ऊपर कैरियर में डाल दिये तथा देवचंद कुर्रे, देवदास कुर्रे एवं 01 अन्य व्यक्ति वाहन में सवार हुए तथा चारों घटना स्थल पर गये। 

 

घटना स्थल पर पहुंचने के बाद बोरी को नीचे उतारे जिस पर तेजराम चतुर्वेदी बोरी में क्या है पूछने पर देवचंद कुर्रे ने बताया कि उसने, उसके भाई तथा 01 अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर अपनी पत्नि अनिता बाई कुर्रे की कुल्हाड़ी से वार कर तथा गमछा से गला दबाकर हत्या कर दिया है तथा बोरी में उसका शव है, जिसे ठिकाना लगाना है। चारो आरोपी मिलकर शव को घटना स्थल में दफन कर दिये तथा चारो तालाब में नहाकर वहां से अपने घर आ गये।  

 

जिस पर टीम के सदस्यों द्वार आरोपी देवचंद कुर्रे एवं देवदास कुर्रे को पकड़ कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी देवचंद कुर्रे के द्वारा बताया गया कि वह अपनी पत्नि के चरित्र पर शंका करता था जिससे परेशान होकर आरोपी देवचंद कुर्रे द्वारा अपने भाई देवदास कुर्रे एवं 01 अन्य के साथ मिलकर अपनी पत्नि अनिता बाई कुर्रे की हत्या करने की योजना बना डाली तथा दिनांक घटना को तीनों ने मिलकर अनिता बाई कुर्रे की कुल्हाड़ी से वार कर तथा गमछा से गला दबाकर कर हत्या कर दिया।

 

तेजराम चतुर्वेदी के साथ मिलकर साक्ष्य छिपाने की नियत से शव को उसके चार पहिया वाहन में भरकर ग्राम केशला स्थित खदान में दफना दिये। जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, गमछा तथा 01 नग क्रूजर तूफान वाहन क्रमांक सी जी 04 के वाय 3090 जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। प्रकरण में संलिप्त 01 आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। 

 

गिरफ्तार आरोपियों की लिस्ट

 

01. देवचंद कुर्रे पिता लाला राम कुर्रे उम्र 35 साल निवासी ग्राम अमोदी थाना आरंग रायपुर।

 

02. देवदास कुर्रे पिता लाला राम कुर्रे उम्र 27 साल निवासी ग्राम अमोदी थाना आरंग रायपुर।

 

03. तेजराम चतुर्वेदी पिता बिसेसनी चतुर्वेदी उम्र 36 साल निवासी ग्राम कुसमुंद थाना आरंग रायुपर।