CG मानवता को शर्मसार करने वाला मामला : पिता की काली करतूत, पिता अपने नाबालिक बच्चियों के साथ करता था छेड़छाड़...




अपने नाबालिक बच्चियों से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही
भवानी चौक जगदलपुर के निवासी हैं आरोपी
मामला थाना बोधघाट क्षेत्र का
आरोपी पर भा.द.वि. की धारा 354 भा.द.वि. तथा पक्शो एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही
नाम आरोपी :- राहूल शर्मा उर्फ़ राजा पिता स्व. श्रीराम शर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी कुम्हार पारा भवानी चौक जगदलपुर
जगदलपुर : उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अपनी बेटियों से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी पिता पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि भवानी चौक की निवासी पीड़िता दिनांक 29.11.23 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसका पुत्र राहूल शर्मा उर्फ़ राजा जिसका पूर्व में तलाक हो चुका है, जिनकी दो बेटियां है, जो अपने दादी के साथ रहती है, जहां पर आरोपी राहूल शर्मा दिनांक 29.11.23 शाम को आकर गन्दी गन्दी गालिया देकर अपने बेटियों को कहने लगा कि आओ तुम लोगो को मजे करवाता हूँ कहकर घर के दरवाजा को पीटने लगा जिससे नाबालिक बच्चिया घबरा गई, प्रार्थीया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी उक्त आरोपी राहूल शर्मा उर्फ़ राजा को थाना बोधघाट जगदलपुर में धारा 354 भा.द.वि., 08 पक्शो एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक - कविता धुर्वे
उ.नि. - अरुण मरकाम
स.उ.नि. - सतीश श्रीवास्तव
प्र.आर. - नन्द किशोर साहू
आरक्षक - राकेश, गुनाकर पनिग्राही, संध्या मंडावी