CG -2 की मौतें : वज्रपात ने मचाई तबाही, आकाशीय बिजली के चपेट में आने से दो की मौत, कई जिलों में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.....

छत्तीसगढ़ में अचानक मौसम में बदलाव हुआ है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बलौदबाजार, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। इसके चलते लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है।

CG -2 की मौतें : वज्रपात ने मचाई तबाही, आकाशीय बिजली के चपेट में आने से दो की मौत, कई जिलों में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.....
CG -2 की मौतें : वज्रपात ने मचाई तबाही, आकाशीय बिजली के चपेट में आने से दो की मौत, कई जिलों में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.....

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अचानक मौसम में बदलाव हुआ है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बलौदबाजार, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। इसके चलते लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। दूसरी ओर कोरबा में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक महिला और पुरूष की जान चली गई और तिसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, विभाग ने अगले तीन घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है। बलौदाबाजार, दुर्ग, महासमुंद और रायपुर के लिये ये अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग ने इन जिलों में 30-40 किमी की रफ्तार से अंधड़ चलने की संभावना जताई है।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में मानसून का प्रवेश हो गया है। आज मंगलवार के शाम को बेमेतरा जिला में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। वहीं कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम कर्रा में तीन व्यक्ति खेत की जुताई कर रहे थे। तभी अचानक बारिश होने लगी। जिससे बचने तीनों खेत में ही एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। तभी आकाशीय बिजली के चपेट में आने से भुवनेश्वर सिंह 42 वर्ष और बसंती कंवर 40 वर्ष की मौत हो गई। वहीं मनबोध सिंह 42 वर्ष की हाजलत गंभीर है। जिसे कटघोरा के उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।