Car Prices Hike : बड़ी खबर! 1 जनवरी से अब गाड़ी खरीदना पड़ेगा महंगा, इन कार कंपनियों ने किया दाम बढाने का ऐलान...
Car Prices Hike: Big news! Now buying a car will become expensive from January 1, these car companies have announced to increase the price... Car Prices Hike : बड़ी खबर! 1 जनवरी से अब गाड़ी खरीदना पड़ेगा महंगा, इन कार कंपनियों ने किया दाम बढाने का ऐलान...




Car Prices Hike :
नया भारत डेस्क : कोरियाई ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चरिंग कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड भी आखिरकार 1 जनवरी से दाम बढ़ाने वाली कंपनियों की जमात में शामिल हो गई। कंपनी ने गुरुवार को अगले महीने से कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया। खबरों के मुताबिक, हालांकि कंपनी कीमतों में कितनी बढ़ोतरी करेगी, इसको लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी नहीं किया है। लेकिन यह तय है कि दाम बढ़ेंगे। (Car Prices Hike)
₹5.84 लाख से ₹45.95 लाख तक की गाड़ी बेचती है कंपनी
खबर के मुताबिक, वाहन निर्माता हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड ने इसके पीछे कच्चे माल की बढ़ती लागत, विपरीत विनिमय दर और जिंस की कीमतों में बढ़ोतरी को वजह बताई है। आपको बता दें, कंपनी भारत में ग्रैंड आई10 निओस से लेकर इलेक्ट्रिक एसयूवी आईओएनक्यू5 तक की गाड़ियों की एक सीरीज बेचती है। इनकी कीमत 5.84 लाख रुपये से 45.95 लाख रुपये के बीच है। (Car Prices Hike)
जिंस की कीमतों में बढ़ोतरी भी बनी वजह
हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, कीमतों में बढ़ोतरी कच्चे दाम की बढ़ती लागत और कमजोर विनिमय दर और दूसरे कारणों के अलावा जिंस की कीमतों में बढ़ोतरी भी एक वजह है। एचएमआईएल के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी हमेशा लागत बढ़ोतरी को यथासंभव हद तक वहन करने की कोशिश करती है और यह सुनिश्चित करती है कि ग्राहकों पर बोझ न पड़े। (Car Prices Hike)
कई कंपनियां पहले ही कर चुकी हैं ऐलान
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड से पहले मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स,महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा, ऑडी ने भी 1 जनवरी 2024 से गाड़ियों के दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी है। करीब-करीब तमाम कंपनियों का एक ही तर्क है कि लागत में बढ़ोतरी के चलते हमें दाम बढ़ाना पड़ रहा है। आमूमन हर साल दिसंबर के महीने में कंपनियां कारों या दूसरी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान करती हैं। (Car Prices Hike)