Call Drops In The Middle: TRAI ने उठाया बड़ा कदम! Call Drop बना सिरदर्द तो करे बस एक सेटिंग...
Call Drops In The Middle: TRAI took a big step! Call Drop becomes a headache, just do one setting... Call Drops In The Middle: TRAI ने उठाया बड़ा कदम! Call Drop बना सिरदर्द तो करे बस एक सेटिंग...




Call Drops In The Middle :
नया भारत डेस्क : कॉल ड्रॉपिंग की समस्या से आपको जल्द छुटकारा मिलने वाला है. इसके लिए TRAI यानि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक अहम कदम उठाया है. TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों के साथ 17 फरवरी को बैठक बुलाई है. इस बैठक में ट्राई कॉल ड्रॉप, टेलीकॉम सर्विस और 5G के लिए बेंचमार्क और इसके वाणिज्यिक संचार के उपायों से संबंधित मुद्दों पर टेलीकॉम कंपनियों के साथ चर्चा करेगी. यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि फिलहाल टेलीकॉम सर्विस की गुणवत्ता में सुधार की काफी जरूरत है और कॉल ड्रॉप और खराब नेटवर्क से मोबाइल यूजर्स परेशान हैं. (Call Drops In The Middle)
बता दें कि लगातार देश भर में अल्ट्रा हाई स्पीड 5G सर्विस को रोल आउट किया जा कहा है. अबतक भारत के 200 से अधिक शहरों में 5जी सेवाओं की शुरुआत हुई है.
क्वालिटी को लेकर आ रही थी शिकायत
पिछले कुछ महीनों में सेवा की गुणवत्ता से जुड़े मुद्दे सुर्खियों में रहे हैं. दूरसंचार विभाग ने दिसंबर में कॉल ड्रॉप और सेवा गुणवत्ता से संबंधित मुद्दों के बढ़ते मामलों पर चर्चा करने के लिए परिचालकों के साथ बातचीत की थी. (Call Drops In The Middle)
बयान में आगे कहा गया, इस सिलसिले में ट्राई ने 17 फरवरी, 2023 को दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के साथ एक बैठक बुलाई है, जिसमें क्यूओएस में सुधार के उपायों और क्यूओएस मानकों की समीक्षा, 5जी सेवाओं के क्यूओएस और अवांछित वाणिज्यिक संचार पर चर्चा की जाएगी.
ट्राई ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि सेवा की गुणवत्ता (क्यूओएस) में सुधार एक लगातार चलने वाली कवायद है. इसके लिए खासतौर से तेज गति वाले नेटवर्क विस्तार और 5जी जैसी नवीनतम तकनीक की शुरूआत के साथ मूल्यांकन और निगरानी की जरूरत है. (Call Drops In The Middle)