Bride Groom Video: दुल्हे ने घर वालो के सामने दुल्हन को गोद में उठाया फिर किया कुछ ऐसा, दिल हार गया इन्टरनेट- देखे वीडियो...
Bride Groom Video: The groom lifted the bride in his lap in front of the family and then did something like this, the internet lost its heart - watch the video... Bride Groom Video: दुल्हे ने घर वालो के सामने दुल्हन को गोद में उठाया फिर किया कुछ ऐसा, दिल हार गया इन्टरनेट- देखे वीडियो...




Bride Groom Video:
नया भारत डेस्क : दूल्हा-दुल्हन का सोशल मीडिया पर अलग-अलग अंदाज देखने को मिलता है. शादी से कई दिन पहले दोनों अपनी शानदार एंट्री के लिए जी-तोड़ मेहनत करते हैं. और जब मौका आता है तो शानदार अंदाज से धमाल मचा देते हैं. दूल्हा-दुल्हन कभी डांस के जरिए शादी में एंट्री करते हैं तो कभी रोमांटिक अंदाज दिखाकर इंटरनेट पर छा जाते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह गेस्ट के सामने ही दूल्हा अपनी दुल्हन को उठाकर पहली मंजिल पर चढ़ता है. वीडियो खूब वायरल हो रहा है. (Bride Groom Video)
दूल्हे ने दिखाया रोमांटिक अंदाज
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख मालूम चलता है कि शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन और उसके घरवाले एक रस्म के लिए इकट्ठा हुए हैं. सबकी डिमांड होती है कि दूल्हा अपनी दुल्हन को गोद में उठाकर पहली मंजिल की तरफ बढ़े. यहां दूल्हा भी किसी को निराश नहीं करता है और तुरंत अपनी दुल्हन को गोद में उठा लेता है. धीरे-धीरे कदमों से वो सीढ़ियों पर चढ़ने लगता है. कुछ ही देर में वो गेस्ट की इस डिमांड को पूरा कर देता है. दूल्हा-दुल्हन के इस अंदाज पर लोग फिदा हो जाते हैं और खूब ताली बजाते हैं. (Bride Groom Video)
दुल्हन भी हो गई इंप्रेस
जिस तरह से सबकी डिमांड पर दूल्हे ने अपनी दुल्हन को गोद में उठाया उसे देख दुल्हन भी अपने दूल्हे से इंप्रेस हो गई. मौके पर मौजूद हर कोई इस दृश्य को देख इंप्रेस हो गया और ताली बजाने से खुद को रोक नहीं पाया. शादी से जुड़े इस वीडियो को wedabout नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. कैप्शन में लिखा गया है, ‘आप आपने पार्टनर को टैग करें जो हैवी लहंगे में भी आपको उठा सकता है.’ (Bride Groom Video)
इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो को-