ब्रेकिंग न्यूज़: चार दिवसीय भव्य जनपद पंचायत दुर्ग स्तरीय मानसगान प्रतियोगिता का आयोजन सांसद आदर्श ग्राम में....... विभिन्न गांवों के मंडली द्वारा किया जायेगा मानसगान..........
ब्रेकिंग न्यूज़: चार दिवसीय भव्य जनपद पंचायत दुर्ग स्तरीय मानसगान प्रतियोगिता का आयोजन सांसद आदर्श ग्राम में....... विभिन्न गांवों के मंडली द्वारा किया जायेगा मानसगान....... जानें क्या है 21 मार्च से 24 मार्च तक होने वाली जनपद स्तरीय मानसगान प्रतियोगिता की जानकारी......
19/मार्च/2022 दुर्ग: छत्तीसगढ़ की संस्कृति को संजोने का अभिनव प्रयल सांस्कृतिक विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किया जा रहा है चार दिवसीय भव्य जनपद पंचायत दुर्ग स्तरीय मानसगान प्रतियोगिता का आयोजन 21 मार्च से 24 मार्च तक सांसद आदर्श ग्राम मचांदुर में किया जा रहा है जिसमें विभिन्न गांवों के मंडली द्वारा मनासगान किया जायेगा जिसमें 66 गांव की मंडली हिस्सा लेंगे 21 मार्च से 24 मार्च तक होने वाली जनपद स्तरीय मानसगान प्रतियोगिता की जानकारी ग्राम के सरपंच दिलीप कुमार साहू, उपसरपंच गजेंद्र साहू, जनपद सदस्या लेखन साहू, एवं पंचगण समस्त ग्रामवासी मचांदुर द्वारा दिया गया...,!!