CG- डूबने से 3 युवकों की मौत: पिकनिक मनाने पहुंचे थे 13 युवक.... वाटरफॉल में उतरे थे नहाने.... 3 युवकों की डूबकर मौत.... 2 युवकों का शव बरामद.... तीसरे की तलाश जारी.....

Death of 3 youths who took bath in Falls 13 youths had come for picnic

CG- डूबने से 3 युवकों की मौत: पिकनिक मनाने पहुंचे थे 13 युवक.... वाटरफॉल में उतरे थे नहाने.... 3 युवकों की डूबकर मौत.... 2 युवकों का शव बरामद.... तीसरे की तलाश जारी.....

...

3 young man death to drowned in Ramdaha waterfall: कोरिया जिले के भरतपुर विकासखंड के कोटाडोल थाना इलाके में रमदहा जल प्रपात स्थित है। यहां काफी संख्या में मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के लोग पिकनिक मनाने व घूमने आते हैं। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के मानपुर से 13 युवक एक साथ पिकनिक मनाने यहां आए थे। मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ के रमदहा जलप्रपात में पिकनिक मनाने पहुंचे 3 युवकों की नहाने के दौरान डूबकर मौत हो गई। 

 

काफी खोजबीन के बाद 2 युवकों का शव बरामद कर लिया गया, जबकि तीसरे की तलाश जारी है। मध्यप्रदेश से 13 युवक रमदहा जलप्रपात में पिकनिक मनाने पहुंचे थे। जब वे पानी में नहाने उतरे तो 3 युवक गहराई की ओर चले गए। जब तक अन्य दोस्त उन्हें बचाने की कोशिश करते तीनों की डूबकर मौत हो गई। सूचना पर रेस्क्यू की टीम पहुंचकर डूबे युवकों का शव निकालने में जुटी रही। मृतक एमपी उमरिया के ग्राम मानपुर के रहने वाले थे। सभी युवक पानी मे नहा रहे थे। इसी बीच 3 युवक अचानक गहरे पानी की ओर चले गए। इस दौरान डूबने से तीनों की मौत हो गई। 

 


युवकों की डूबने की खबर लगते ही वहां पहुंचे अन्य लोगों में भी हडक़ंप मच गया। युवकों ने मोबाइल से अपने परिजनों को हादसे की सूचना दी। इसी बीच पुलिस मिली तो वे रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान शुरु की। रेस्क्यू टीम द्वारा स्थानीय ग्रामीणों की मदद से डूबे युवकों के शवों की खोजबीन शुरु की गई। काफी मशक्कत के बाद विमल गुप्ता पिता तुलसी गुप्ता 24 वर्ष व रामकिशोर पटेल 26 वर्ष का शव बरामद कर लिया गया, जबकि दीपक गुप्ता पिता कुंज बिहारी गुप्ता 27 वर्ष के शव की तलाश जारी है। दोनों युवकों का शव अस्पताल की मरच्यूरी में रखवाया गया है।