सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: OYO होटल में चल रहा था अंतर्राष्ट्रीय सेक्स रैकेट.... फर्जी ग्राहकों के लिए आईं तीन विदेशी युवतियां... फिर जो हुआ.... कमरे में इस हालत में पकड़ाई विदेशी युवतियां.... तीन विदेशी युवतियों समेत छह गिरफ्तार......

International sex racket was running in the hotel six including three foreign girls arrested

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: OYO होटल में चल रहा था अंतर्राष्ट्रीय सेक्स रैकेट.... फर्जी ग्राहकों के लिए आईं तीन विदेशी युवतियां... फिर जो हुआ.... कमरे में इस हालत में पकड़ाई विदेशी युवतियां.... तीन विदेशी युवतियों समेत छह गिरफ्तार......

...

Sex Racket in OYO Hotel: होटल में छापामारी कर तीन विदेशी युवतियों समेत कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में तीन उज्बेकी युवतियां, दो दलाल और एक होटल का केयर टेकर शामिल है। पुलिस ने होटल से दस्तावेज व अन्य सामान कब्जे में लेकर होटल को सील कर दिया है। दिल्ली के एक होटल में अंतर्राष्ट्रीय सेक्स रैकेट (International Sex Racket) का भंडाफोड़ हुआ है। इस सेक्स रैकेट में विदेशी महिलाएं शामिल थीं। पुलिस ने फ़र्ज़ी ग्राहकों के जरिये दलालों से संपर्क किया और एक होटल में में विदेशी महिलाओं को उपलब्ध करा दिया गया। 

 

जैसे ही विदेशी महिलाएं आईं, इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। ये महिलाएं अधिक कमाई के लिए वैश्यावृति कर रही थीं। दिल्ली के शशि गार्डन स्थित ओयो होटल में सेक्स रैकेट चलाने की जानकारी मिली थी। डीसीपी (पूर्व) प्रियंका ने कहा, "होटल में एक फर्जी ग्राहक भेजा गया था और बाद में उक्त होटल में छापा मारा गया था और तीन उज्बेक राष्ट्रीय महिलाओं के साथ-साथ दो एजेंट प्रवीण कुमार और केतन कंसल भी मौजूद थे।" आरोपियों की पहचान प्रवीन कुमार, केतन कंसल और होटल के केयर टेकर सिकंदराबाद, यूपी निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई है।

 

होटल का मालिक अर्जुन बिहार के चंपारण में रहता है। उसकी तलाश में एक टीम बिहार रवाना हो गई है। सौदेबाजी के बाद नकली ग्राहक ने बाहर मौजूद टीम को इशारा कर दिया। बाद में होटल की दूसरी मंजिल से अलग-अलग कमरों से उज्बेकिस्तान की तीन युवतियां, दो दलाल प्रवीन कुमार और कंसल को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से सिपाही द्वारा दिए गए रुपये भी बरामद हो गए। पुलिस ने होटल का रजिस्टर भी कब्जे में ले लिया। होटल के केयर टेकर सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।