दमऊकुंड प्राथमिक शाला में शाला प्रवेश उत्सव का हुआ आयोजन।




लखनपुर सितेश सिरदार:–लखनपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत निम्हा के दमऊकुंड प्राथमिक शाला में सरपंच प्रतिनिधि एवम पूर्व जनपद सदस्य जय सिंह कुरूम के गरिमामय उपस्थिति में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया,इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम उपस्थित अतिथि के द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित किया गया, इसके बाद बच्चों को तिलक लगाकर पुस्तक वितरण किया गया इस दौरान मुख्य अतिथि जय सिंह कुरूम ने कहा कि शिक्षा स्तर में सुधार किए जाने हेतु शिक्षक एवम पालकों में समन्वय स्थापित करना जरूरी है,तभी शिक्षा स्तर में सुधार किया जा सकता है, इस दौरान आगे मुख्य अतिथि ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि हर दिन बच्चों को स्कूल भेजें और बच्चों के हर गतिविधि पर नजर रख शिक्षकों से जरूर इस संबंध में बताए, इस दौरान शिक्षक एवम शिक्षिका तथा अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।