छत्तीसगढ़ धमतरी जिले के सिहावा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी होंगे पूर्व विधायक अंबिका मरकाम, देखिए लिस्ट…




धमतरी.…सिहावा विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी अंबिका मरकाम को किया गया घोषित आज छत्तीसगढ़ के बचे हुए विधानसभा के सीटों की घोषणा की गई जिसमें सिहावा विधानसभा मैं सिटिंग एमएलए लक्ष्मी ध्रुव की टिकट काट के अंबिका मरकाम ऊपर विश्वास जताते हुए भारतीय जनता पार्टी के श्रवण मरकाम के खिलाफ मैदान में उतारा इसके पहले भी अंबिका मरकाम इस क्षेत्र से विधायक रह चुकी है अब यह देखना है कि सिहावा विधानसभा में कितना होगा घमासान कांग्रेस के अंबिका मरकाम और भाजपा के श्रवण मरकाम के बीच जैसे ही टिकट की घोषणा हुई और कार्यकर्ताओं को पता चला वही कार्यकर्ता एक दूसरे को बधाई देते नजर आए और पटाखे भी फोड़ गए मिठाइयां भी खिलाई गई