CG- अश्लील VIDEO से ब्लैकमेलिंग का खेल: Instagram में लगे स्टोरी को एडिट कर बना देता था अश्लील वीडियो... फिर जो हुआ.....
Blackmailing game from Obscene VIDEO, editing story posted on Instagram धमतरी. इंस्टाग्राम में लगे स्टोरी फोटो को एडिटिंग कर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपी को थाना सिहावा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया. थाना सिहावा क्षेत्रांतर्गत ग्राम मुकुन्दपर की युवती के मोबाईल पर पप्पु सोलंकी नामक इंस्टाग्राम आईडी से अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन, मैसेज कर वीडियो कॉल करने धमकी देकर वीडियो कॉल नहीं करने पर प्रार्थिया के इंस्टाग्राम में लगे स्टोरी फोटो को एडिटिंग कर प्रार्थिया का अश्लील वीडियो बनाकर व्हाट्सअप किया है.
Blackmailing game from Obscene VIDEO, editing story posted on Instagram
धमतरी. इंस्टाग्राम में लगे स्टोरी फोटो को एडिटिंग कर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपी को थाना सिहावा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया. थाना सिहावा क्षेत्रांतर्गत ग्राम मुकुन्दपर की युवती के मोबाईल पर पप्पु सोलंकी नामक इंस्टाग्राम आईडी से अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन, मैसेज कर वीडियो कॉल करने धमकी देकर वीडियो कॉल नहीं करने पर प्रार्थिया के इंस्टाग्राम में लगे स्टोरी फोटो को एडिटिंग कर प्रार्थिया का अश्लील वीडियो बनाकर व्हाट्सअप किया है.
उक्त अश्लील वीडियो, फोटो को यूट्यूब, फेसबुक सोशल मीडिया में डाल दिया हूँ कहकर मैसेज कर प्रार्थिया के फोटो को एडिटिंग कर सोशल मीडिया में वायरल दूंगा कहकर धमकी देकर वायरल कर दिया. इस रिपोर्ट पर थाना सिहावा में अपराध क्रमांक 11/22 धारा 354घ 509ख, 506 भादवि0 67 (ए) आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. एसपी प्रशांत ठाकुर द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए थे.
एएसपी मेघा टेम्भूरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी. नगरी मयक रणसिंह के नेतृत्व में आरोपी के मोबाईल नंबर का काल डिटेल, टावर लोकेशन के आधार पर आरोपी पप्पु सोलकी पिता कनिराम सोलकी उम्र 25 वर्ष निवासी हसाखेडी थाना चन्द्रावती गंज जिला इंदौर (मध्यप्रदेश) का पता तलास हेतु टीम गठित कर दीगर राज्य मध्य प्रदेश रवाना किया गया था जो आरोपी पप्पु सोलकी को हंसाखेड़ी जिला इंदौर से हिरासत में थाना सिहावा लाया गया. अपराध सबूत पाये जाने पर विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दिया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.
