गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचण्ड बहुमत से विजयी होगी भाजपा: दामोदर अग्रवाल




भीलवाड़ा। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल गुजरात विधानसभा चुनाव सम्पन्न करवाकर सोमवार को भीलवाड़ा पहुंचे, जहाँ पर भाजपा कार्यकर्ताओ, अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों एवं टेक्सटाईल ट्रेड फैडरेशन के सदस्यों ने अग्रवाल का भव्य स्वागत किया। भाजपा नेता विनोद झुर्रानी ने बताया कि, दामोदर अग्रवाल लगभग 2 माह से गुजरात चुनाव में प्रचार-प्रसार में रहे। सोमवार को चुनाव सम्पन्न कराकर भीलवाड़ा पहुंचने पर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने फूल-माला से लाद दिया एवं भव्य स्वागत समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि गुजरात विधानसभा में भाजपा प्रचण्ड बहुमत से विजयी होगी। गुजरात की जनता विकास के नाम पर एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं के आधार पर भाजपा को भारी मत देकर पहले से अधिक सीटों से विजयी बनायेगी। इस दौरान स्वागत करने वालों में प्रेमस्वरूप गर्ग, जगदीश डीडवानिया, कल्पेश चौधरी, रोशन मेघवंशी, कैलाश सुवालका, देवेन्द्र डाणी, अतुल शर्मा, हेमेन्द्र उपरेड़ा, विमल जैन, हीरालाल बोहरा, जगदीश सेन, पंकज लोहिया, गौरव जीनगर, नन्दकिशोर बैरवा, राघव कोठारी, इमरान कायमखानी, अजय नौलखा, अमित नागौरी, गणेश माली, राजेन्द्र सुवालका, भवानी कुम्हार, पवन त्रिपाठी, रवि पूरी, मुकेश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल आदि उपस्थित थे।