12 सांसद सस्पेंड BIG NEWS: मॉनसून सत्र में हुए हंगामे का शीतकालीन सत्र में एक्शन.... राज्यसभा के 12 सांसदों को किया गया निलंबित.... ये लगा आरोप.... CG के ये दो नाम भी शामिल.... देखें लिस्ट......

12 सांसद सस्पेंड BIG NEWS: मॉनसून सत्र में हुए हंगामे का शीतकालीन सत्र में एक्शन.... राज्यसभा के 12 सांसदों को किया गया निलंबित.... ये लगा आरोप.... CG के ये दो नाम भी शामिल.... देखें लिस्ट......

...

नई दिल्ली 29 नवंबर 2021। मॉनसून सत्र में हुए हंगामे का शीतकालीन सत्र में एक्शन हुआ है। हंगामा करने वाले 12 सासदों को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है। इन सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया है, जिसका मतलब हुआ कि ये सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हो सकेंगे। जिन सांसदों को सस्पेंड किया गया है, उनमें कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और शिवसेना के सांसद शामिल हैं। सांसदों को 11 अगस्त को राज्यसभा में हंगामा करने पर सस्पेंड किया गया है। सदन में अनुशासनहीनता फैलाने के आरोप में राज्यसभा के 12 सांसदों को सत्र के शेष भाग के लिए निलंबित कर दिया गया है। इतना ही नहीं, सदन की कार्यवाही भी 30 नवंबर यानी मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

इन 12 सांसदों को किया गया निलंबित

1. एलामरम करीम (सीपीएम)

2. फूलो देवी नेताम (कांग्रेस)

3. छाया वर्मा (कांग्रेस)

4. रिपुन बोरा (कांग्रेस)

5. बिनय विश्वम (सीपीआई)

6. राजामणि पटेल (कांग्रेस)

7. डोला सेन (टीएमसी)

8. शांता छेत्री (टीएमसी)

9. सैयद नासिर हुसैन (कांग्रेस)

10. प्रियंका चतुर्वेदी (शिवसेना)

11. अनिल देसाई (शिवसेना)

12. अखिलेश प्रसाद सिंह (कांग्रेस)

गौरतलब है कि संसद के मानसून सत्र के दौरान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जब इंश्योरेंस अमेंडमेंट बिल पेश कर रहीं थीं, तो उस वक्त विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और बिल की प्रतियां तक फाड़कर फेंक दी थी। इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर बहस हुई थी और स्थिति हाथापाई तक पहुंच गयी थी। विपक्ष का यह आरोप था कि मार्शल की भेष में लोगों को बुलाकर सत्ता पक्ष के लोगों ने महिला सांसदों के साथ मारपीट की। जबकि सत्ता पक्ष ने विपक्ष के रवैये को शर्मनाक बताते हुए इसे लोकतंत्र की हत्या करने वाला बताया था।