मोदी सरकार का बड़ा फैसला : राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलेगी सरकार…पीएम श्री के तहत अपग्रेड होंगे 14,500 स्कूल, जानें क्या होगा खास….
Big decision of Modi government: Government will change the name of Rajpath and Central Vista Lawn




Big decision of Modi government: Government will change the name of Rajpath and Central Vista Lawn
नया भारत डेस्क : शिक्षक दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि देशभर में 14,500 पीएम श्री स्कूल बनाए जाएंगे। इसमें कुछ पुराने स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा और कुछ नए स्कूल बनाए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये मॉडल स्कूल बनेंगे और नई शिक्षा नीति को आगे ले जाएंगे। शिक्षकों के राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में पीएम मोदी ने यह घोषणा की है। इस संबोधन में पीएम मोदी ने अर्थव्यवस्था का भी जिक्र किया और कहा कि 250 वर्ष तक जो हमपर राज करके गए हैं, उनको पीछे छोड़कर हम दुनिया की इकॉनमी में आगे निकल गए हैं।
पीएम श्री स्कूल क्यों होंगे खास
प्रधानमंत्री ने बताया कि पीएम श्री स्कूलों में शिक्षा देने का आधुनिक, परिवर्तनकारी तरीका अपनाया जाएगा। इन स्कूलों मे नई शिक्षा नीति के तहत खोज उन्मुखी पढ़ाई होगी और सीखने पर ज्यादा जोर दिया जाएगा। स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम, खेल की सुविधाएं और आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे लाखों छात्र लाभान्वित होंगे।
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जून में ही पीएम श्री स्कूल योजना का ऐलान किया था और कहा था कि ये स्कूल नई शिक्षा नीति की प्रयोगशाला बनेंगे। इन स्कूलों में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा, खुशनुमा माहौल और अलग-अलग बैकग्राउंड के छात्रों की जरूरत के हिसाब से व्यवस्था, बहुभाषी बनाने के कार्यक्रम और गतिविधियों में छात्रों की सक्रिय भागेदारी पर ध्यान दिया जाएगा।
नई दिल्ली 05 सितंबर 2022 : नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राजपथ और सेंट्रल विस्टा का नाम बदलने का फैसला लिया है। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि राजपथ और सेंट्रल विस्टा अब ‘कर्तव्य पथ’ के नाम से जाना जाएगा। नाम बदलने के बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक का पूरा क्षेत्र अब ‘कर्तव्य पथ’ के रूप में जाना जाएगा।
केंद्र सरकार ने राजपथ का नाम बदलने का फैसला किया है। राजपथ का नाम अब कर्तव्य पथ हो जाएगा। मोदी सरकार ने राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलकर कर्तव्य पथ करने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से गुलामी की हर चीज से मुक्त होने की बात कही थी। इसके बाद से राजपथ का नाम बदलने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे।
सूत्रों की मानें तो 7 सितंबर को एनडीएमसी (NDMC) की एक अहम बैठक होने वाली है। माना जा रहा है कि इस मीटिंग में ही सरकार के इस फैसले पर मुहर लगा दी जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त के भाषण में कॉलोनियल मानसिकता से संबंधित प्रतीकों से मुक्ति पर जोर दिया था। इस दौरान पीएम ने 2047 तक कर्तव्यों के महत्व पर भी जोर दिया था। इन दोनों कारकों को ‘कर्तव्य पथ’ के नामकरण के पीछे देखा जा सकता है।
इससे पहले मोदी सरकार ने पहले कार्यकाल के दौरान साल 2016 में दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास की ओर जाने वाले रेस कोर्स रोड का नाम बदलकर लोक कल्याण मार्ग कर दिया था। वही, 28 अगस्त 2015 को औरंगजेब रोड का नाम बदलकर मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड रखा गया था।