CG ब्रेकिंग: 2 नए जिलों के उद्घाटन का डेट...जानिए CM भूपेश सक्ती और मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले का कब-कब करेंगे शुभारंभ.....

Date of inauguration of 2 new districts...Know when CM Bhupesh Sakti and Manendragarh will inaugurate Chirmiri Bharatpur district.

CG ब्रेकिंग: 2 नए जिलों के उद्घाटन का डेट...जानिए CM भूपेश सक्ती और  मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले का कब-कब करेंगे शुभारंभ.....
CG ब्रेकिंग: 2 नए जिलों के उद्घाटन का डेट...जानिए CM भूपेश सक्ती और मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले का कब-कब करेंगे शुभारंभ.....

Chhattisgarh Date of inauguration of 2 new districts

रायपुर 5 सितंबर 2022। छत्तीसगढ में 9 और 10 सितंबर को दो नये जिलों का उदघाटन होगा। छत्तीसगढ में 5 नये जिले बने थे, जिसमें से तीन जिलों का उदघाटन मुख्यमंत्री कर चुके हैं, जबकि सक्ती और मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले का उदघाटन 9 और और 10 सितंबर को होगा। सक्ती जिले का उदघाटन 10 सितंबर होगा। वहीं उससे पहले मनेंद्रगढ़, चिरमिरी भरतपुर जिले का उदघाटन 9 सितंबर को होगा।


इससे पहले आज राज्य सरकार ने सक्ती और मनेंद्रगढ़, चिरमिरी भरतपुर के लिए राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की आज तैनाती की थी। दरअसल पितृपक्ष शुरू होने वाला है, लिहाजा राज्य सरकार ने पितृपक्ष के पहले नये जिलों के उदघाटन का निर्णय लिया है। इससे पहले 9 और 10 सितंबर को कलेक्टर कांफ्रेंस भी होनी थी, जिसे स्थगित किया गया है। अब 9 और 10 सितंबर को नये जिलों को उदघाटन होगा।