भरत शर्मा के हत्यारे प्रतापनगर पुलिस की गिरफ़्त में



भीलवाड़ा। शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर विस्तार में तीन दिन पहले एक ट्रक चालक के ब्लाइण्ड मर्डर का पुलिस ने खुलासा किया। प्रतापनगर थाना प्रभारी भजन लाल ने बताया की मृतक ट्रक चालक के पिता मांगीलाल ब्राह्मण निवासी गंगापुर हाल पटेलनगर विस्तार थाना प्रतापनगर ने एक रिपोर्ट देकर कहा की उसके पुत्र भरत शर्मा को शाम 5:00 बजे घर पर छोडकर ड्यूटी पर गया था, उसके बाद कोई अज्ञात व्यक्ति उसके पुत्र को जबरदस्ती घर से ले गये व उसके साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी एवम् उसके शव को श्रीजी विहार कॉलोनी के गेट के सामने खाली भूखण्ड मे पटक गये। रिपोर्ट पर हत्या व अपहरण की धाराओ मे मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस द्वारा गठित टीम के सदस्यो ने कड़ी मेहनत व अथक प्रयास कर खूफिया तौर से तकनीकी सहायता के आधार पर मृतक भरत शर्मा के दोस्तो व साथ रहने वाले व्यक्तियो व पर्व रंजिश के आधार पर जाँच प्रारम्भ कर आसूचना संकलित कि गई। उक्त सूचनाओ के विश्लेषण से टीम के जानकारी मे आया कि मृतक भरत शर्मा की कुलदीप सिह व भँवरसिह के साथ पुरानी रंजिश थी। जिसको देखते हुए हुए घटना के सभी पहलुओ की कडी से कडी जोडते हए संदिग्ध कुलदीप सिह व भँवर सिह का पता किया गया तो जानकारी मे आया कि उक्त व्यक्ति घटना के बाद से ही घर से फरार हो गये है।जिस पर थानाधिकारी द्वारा मय टीम उक्त व्यक्तियो कि गहनता से तलाश की गई तो विशेष आसूचना के जरिये कुलदीप सिह व भँवरसिह के अपने साथी दीपक जांगिड के साथ भिनाय क्षेत्र के जंगल मे छिपे होने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर थानाधिकारी मय टीम द्वारा जंगल मे दबिश दी तो आरोपियों द्वारा जंगल मे भागने की कोशिश की जिनको करीब 2 किलोमीटर तक पीछा कर दबोच लिया गया। जिनसे कडाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटना करना स्वीकार किया।
यह था वारदात का तरीका
पुलिस जाँच के दौरान तथ्यो एवम् आरोपी की पूछताछ से खुलासा हुआ कि आरोपी कुलदीप सिह व भँवरसिह की मृतक भरत शर्मा से लम्बे समय से रंजिश चली आ रही थी। जिसके चलते मृतक भरत शर्मा, कुलदीपसिह व भँवरसिह से सतर्क रहकर दूर रहता था। जिस पर कुलदीप सिह व भँवरसिह ने अपने दोस्तो दीपक जांगिड, डीगेश्वर, दशरथ सिह, देवेन्दर कोली के साथ मिलकर भरत की हत्या का षडयन्त्र रचा। योजना के तहत मृतक भरत शर्मा, दीपक जांगिड पर विश्वास करता था। जिसके चलते आरोपी दवारा दीपक व देवेन्दर ने मृतक को विश्वास मे लेकर अपने साथ मृतक के घर से लेकर आना तय किया एवम् कुलदीप सिह, डीगेश्वर, भँवरसिह, दशरथसिह घटनास्थल पर हमले के लिये तैयार रहना तय किया गया। योजनानुसार आरोपी दीपक जांगिड व देवेंदर ने मृतक को फोन करके घर से बाहर बुलाया व वहाँ से मोटरसाईकिल पर बैठाकर घटनास्थल श्रीजी विहार कॉलोनी के एक खाली भूखण्ड पर ले गये। जहाँ अन्य आरोपी कुलदीप, भँवरसिह, डीगेश्वर दशरथसिह पहले से ही हत्या करने के उद्देश्य से घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही दीपक जांगिड व देवेन्द्र मृतक भरत शर्मा को लेकर मौके पर पहुँचे तो सभी आरोपियों द्वारा सरिया, पाईप, लोहे की रॉड आदि से मृतक के साथ मारपीट शुरू कर दी व मारपीट कर मृतक के हाथ पैर जगह - जगह से तोडकर निर्ममता से हत्या कर घटनास्थल से फरार हो गये।
ये हुए गिरफ्तार
कुलदीप सिह राठौड पुत्र बनवीर सिह राजपूत (25) पेशा मजदूरी निवासी 2/113 पटेल नगर विस्तार, भँवर विजय बहादुर सिह पुत्र राजेन्द्र सिह राठौड (33) निवासी 3/180 पटेल नगर विस्तार, दीपक जांगिड पुत्र कन्हैयालाल जांगिड (22) निवासी 8/188 पटेल नगर विस्तार, डीगेश्वर पायक पुत्र शोभालाल पायक (20) निवासी पुलिस लाईन के पास शिवनगर
ये थे पुलिस टीम में शामिल
भजनलाल थानाप्रभारी प्रताप नगर, स्वागत पाण्ड्या उप नि., आशीष सउनि, गजराज हैड कानि, अशोक कडवा हेड कानि, इन्द्रलाल हैड कानि, महावीर कानि, मनोहर कानि, धीरज कानि, सुनील कानि, चन्द्रभान कानि, रामकुमार कानि, भीमसिह कानि, राहुल कानि आदि शामिल थे।