*भैयाथान भाजपा मंडल प्रभारी की उपस्थिति में शक्ति केंद्र मसिरा में कामकाजी बैठक हुई संपन्न ....*

संदीप दुबे

*भैयाथान भाजपा मंडल प्रभारी की उपस्थिति में शक्ति केंद्र मसिरा में कामकाजी बैठक हुई संपन्न ....*

 

संदीप दुबे


भैयाथान  -  भाजपा मंडल भैयाथान में आज मंडल प्रभारी एवं शक्ति केंद्र प्रभारी के द्वारा  शक्तिकेंद्र मसीरा में कामकाजी  बैठक आहूत की गई । शक्तिकेंद्र के अंतर्गत पांचो बूथों के बूथ अध्यक्ष सचिव एवं पालक सभी बैठक में उपस्थित थे बैठक में मुख्य रूप से अपने बूथ मजबूत करने और  चुनाव के समय बूथों की रणनीति को लेकर  जिला से आये मंडल के प्रभारी बलराम सोनी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव प्रताप सिंह व शक्ति केंद्र प्रभारी लालचंद शर्मा ने बूथों के अध्यक्ष एवं बैठक में आये सभी  कार्यकर्ताओं को बताया की अपने अपने बूथ को कैसे मजबूत करें बूथ में कार्य करने को लेकर बिधिवत चर्चा तथा कार्यकर्ताओ को उनके टीम के साथ केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश सरकार की नाकामियों को जन जन तक पहुंचाना तथा किसानों को धान खरीदी समस्याओं से अवगत कराना प्रमुख रहा ! 


इस कार्यक्रम में शक्तिकेन्द्र संयोजक हेमसिंह बूथों के अध्यक्ष व कार्यकर्ता सत्येंद्र सिंह, खेलसाय राजवाड़े, संदीप कुशवाहा, रेवती रमण राजवाड़े, विजय सिंह, शिवकुमार कुशवाहा,देव कुमार ,कपिल ,भुनेश्वर राजवाड़े ,सुरेंद्र सॉरी, रामराज, कामेश्वर देवांगन, सुभाष सारथी ,राजकुमार चौधरी शुभम रामप्यारे ,रवि ठाकुर, टेकराम राजवाड़े, सोमनाथ राजवाड़े एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।