*सर्व ब्राह्मण समाज भैयाथान की बैठक हुई सम्पन्न..*

संदीप दुबे

*सर्व ब्राह्मण समाज भैयाथान की बैठक हुई सम्पन्न..*
*सर्व ब्राह्मण समाज भैयाथान की बैठक हुई सम्पन्न..*


संदीप दुबे

 भैयाथान   -   भैयाथान विकासखंड के धर्म ग्राम कहलाने वाले जमड़ी के सुप्रसिद्ध दुर्गा मंदिर में सर्व ब्राह्मण समाज भैयाथान इकाई की बैठक सम्पन्न हुई । बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज को संगठित करना, युवा वर्ग को समाज के प्रति समय देना , भविष्य में होने वाले बैठकों पर विचार और समाज से सम्बंधित अन्य कई विषयों पर चर्चा हुई । 
बैठक में सर्व ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष  मनोज अवस्थी व अन्य पदाधिकारी आर.के.ओझा, सहित जिला कार्यकारिणी के सदस्य भूमिनाथ चौबे, भैयाथान सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष संत कुमार दुबे, सचिव विनय चौबे, सहित ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित थे इस बैठक   में युवा वर्ग की उपस्थिति काफी मात्रा में रही, आने वाले समय मे समाज को पूर्ण रूप से संगठित करना इस बैठक का मुख्य उद्देश्य था ।।