महाशिवरात्रि के अवसर पर गाजे बाजे के साथ निकलेगी भगवान भोलेनाथ की बारात ...

संदीप दुबे✍️✍️✍️

महाशिवरात्रि के अवसर पर गाजे बाजे के साथ निकलेगी भगवान भोलेनाथ की बारात ...
महाशिवरात्रि के अवसर पर गाजे बाजे के साथ निकलेगी भगवान भोलेनाथ की बारात ...


Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️

भैयाथान  -. क्षेत्र में धर्म ग्राम के नाम से प्रसिद्ध जमड़ी के प्राचीन शिव मंदिर जमड़ी में महाशिवरात्रि पर्व का आयोजन किया जा रहा है। जमड़ी में स्थित इस शिवलिंग का इतिहास काफी पुराना है तथा यहां विगत कुछ वर्षों से ग्रामवासियों द्वारा महाशिवरात्रि पर्व का भव्य आयोजन किया जाता है। आयोजित कार्यक्रम में चारों प्रहर का रुद्राभिषेक (प्रातः, अपरान्ह, मध्यान्ह, मध्यरात्रि)  किया जाएगा तथा  प्राचीन शिव मंदिर से श्री दुर्गा सेवाश्रम तक गाजे बाजों से सुसज्जित शिव बारात झांकी निकाली जाएगी ।
 महाशिवरात्रि पर्व के अगले दिन हवन आरती के बाद भव्य भण्डारा भी किया जाएगा ।। आयोजन समिति ने सभी क्षेत्रवासियों को इस कार्यक्रम में पहुंचने का आग्रह किया है तथा मंदिर परिसर के विकास में अपना यथासंभव योगदान देने की भी अपील की है ।।