डुमरिया से केवरा सड़क मार्ग जर्जर होने पर हो रहे दुर्घटना को देखते हुए भाजयुमो उपाध्यक्ष ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन....

संदीप दुबे✍️✍️✍️

डुमरिया से केवरा सड़क मार्ग जर्जर होने पर हो रहे दुर्घटना को देखते हुए भाजयुमो उपाध्यक्ष ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन....

 

नयाभारत

संदीप दुबे✍️✍️✍️

भैयाथान   -  विकास खण्ड भैयाथान भैयाथान अंतर्गत डुमरिया से केवरा पहुँच जर्जर मार्ग को मरम्मत कराने के सम्बंध में सांसद प्रतिनिधि सौरभ साहू के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया । उन्होंने बताया कि डुमरिया से लेकर केवरा पहुँच मार्ग  पूरी तरह से जर्जर हो चुका है मार्ग जर्जर होने के कारण कि आय दिन दुर्घटनाएं होती रहती है पिछले 10 दिनों के अंदर दो व्यक्तियों की इस सड़क दुर्घटना में मृत्यु भी हो चुकी है।

पूर्व में भी सांसद प्रतिनिधि ने सड़क मरम्मत को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था लेकिन प्रशासन के द्वारा गिट्टी बालू दाल कर खाना पूर्ति कर दिया गया । पुणे सड़क के मरम्मत के लिए आज है हम लोग कलेक्टर साहब ज्ञापन सौंपा है साथ चेतावनी भी दिए हैं यदि 10 दिनों के अंदर सड़क मरम्मत का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो हम सभी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
 इस दौरान रामकुमार यादव, उजाला ठाकुर ,संजय सिंह ,ओम प्रकाश यादव, रमेश यादव, प्रियम सिंह ,उपस्थित रहे।