मसीह कब्रिस्थान,हटकाचोरा कमेटी जगदलपुर द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बस्तर जनहितैषी मुद्दो पर संघर्ष के लिए सम्मानित हुए मुक्ति मोर्चा व जोगी कांग्रेस के नेता नवनीत चांद
जगदलपुर। मसीह कब्रिस्थान,हटकाचोरा कमेटी जगदलपुर द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बस्तर जनहितैषी मुद्दो पर संघर्ष के लिए सम्मानित हुए मुक्ति मोर्चा व जोगी कांग्रेस के नेता नवनीत चांद - भरत कश्यप/नीलांबर सेठिया/अजय बघेल/डेनिश राज

श्रेष्ठ बस्तर के निर्माण हेतु,सर्व समाज की प्रमुख भूमिका के दृण्ढ संकल्प से ही संभव ,मानव सेवा की पहचान है।मसीह समाज ,कब्रिस्थान कमेटी अपने उत्कृष्ठ कार्य के लिए बधाई के पात्र - नवनीत चांद


