बैंक छुट्टी: कल से लगातार पांच दिन बंद रहेंगे बैंक.... लिस्ट देखकर घर से निकलें.... यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट और फटाफट निपटा लें जरूरी काम....




डेस्क। देश के विभिन्न शहरों में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंक गुरुवार से लगभग पांच दिनों के लिए बंद रहेंगे। हालांकि, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि बैंकों का अवकाश एक ही समय में सभी राज्यों के लिए लागू नहीं होता है। कुछ ही ऐसी छुट्टियां होती हैं जो एक साथ सभी जगहों पर होती हैं। रिजर्व बैंक की लिस्ट के मुताबिक अगस्त महीने में बैंकों में 15 दिनों की छुट्टियां थी। मुहर्रम के अवसर पर, नयी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ और कई अन्य राज्यों में 19 अगस्त को बैंक बंद रहेंगे।
पहला ओणम मनाने के लिए, 20 अगस्त को बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे। 21 अगस्त को तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में तिरुवोनम के लिए बैंक बंद रहेंगे। हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहते हैं।
इस दिन बंद रहेंगे बैंक
19 अगस्त 2021 – मुहर्रम (अशूरा) – अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नयी दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
20 अगस्त 2021 – मुहर्रम/पहला ओणम – बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम के सभी बैंक बंद रहेंगे।
21 अगस्त 2021- तिरुवोनम – तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में बैंक बंद रहेंगे।
22 अगस्त को रविवार होने की वजह से देश के सारे बैंक बंद रहेंगे।
वहीं 23 अगस्त की श्री नारायणा गुरु जयंती की छुट्टी है, जिसके चलते कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
28 अगस्त- महीने का चौथा शनिवार
29 अगस्त- रविवार
30 अगस्त- जन्माष्टमी/कृष्ण जयंती- अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद
31 अगस्त- श्री कृष्ण अष्टमी- हैदराबाद में बैंक बंद
26 जनवरी गणतंत्र दिवस, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, 2 अक्टूबर गांधी जयंती और 25 दिसंबर क्रिसमस पर लगभग देशभर के बैंक बंद रहते हैं। दिवाली, दशहरा, ईद जैसे अवसरों पर भी कई जगहों पर बैंक बंद रहते हैं। कई ऐसे अवसर भी होते हैं जब कुछ राज्यों के बैंक बंद रहते हैं। ग्राहकों को असुविधा न हो इसके लिए रिजर्व बैंक साल शुरू होने से पहले ही बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर देता है।