11 हज़ार केवी लाइन शिफ्टिंग करने की विधायक अवस्थी से मांग, राशि स्वीकृत

11 हज़ार केवी लाइन शिफ्टिंग करने की विधायक अवस्थी से मांग, राशि स्वीकृत

भीलवाड़ा। शहर के बापूनगर क्षेत्र में सिंधु धाम के निकट 11 हज़ार केवी लाइन शिफ्टिंग करने की भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी से मांग की गई।  मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक अवस्थी ने अपने कोष से राशि स्वीकृत करी। समाजसेवी हरीश मानवानी ने बताया कि, बापूनगर क्षेत्र में सिंधु धाम के निकट 11 हजार केवी लाईन की शिफ्टिंग के लिए विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने अपने विधायक कोष से अजमेर विद्युत विभाग को डिमांड नोटिस के अनुसार जिला परिषद को अपने विधायक कोष से राशि स्वीकृत करी। इस दौरान कृपाल दास लखवानी, जयराम दास पमनानी, आसन दास लिमानी, घनश्याम कृपलानी आदि उपस्थित थे।