Bank Service Charges: ATM से लेकर SMS तक बैंक वसूलते है ये कई एक्स्ट्रा चार्ज, जान लीजिये...
Bank Service Charges: From ATM to SMS, banks charge these extra charges, know... Bank Service Charges: ATM से लेकर SMS तक बैंक वसूलते है ये कई एक्स्ट्रा चार्ज, जान लीजिये...
Bank Service Charges :
नया भारत डेस्क : अक्सर आपके साथ भी ऐसा हो होगा कि एटीएम के लिमिट से ज्यादा इस्तेमाल करने यानी पैसा निकालने पर बैंक को एक्सट्रा चार्जे देना पड़ता है। यहां तक कि अकाउंट पर एसएमएस फैसिलिटी एक्टिवेट करने पर भी बैंक चार्ज वसूलता है। वहीं, अकाउंट में कम बैलेंस रखने, नया डेबिट कार्ड इश्यू कराने, ट्रांजैक्शन पूरा ना होने की हालत में भी बैंक आपके अकाउंट चार्ज वसूलता है। कई बार हमें नहीं पता होता कि ऐसी किसी फैसिलिटी को एक्टिवेट कराने पर बैंक कितना चार्ज करता है। आइए जानते हैं, एसएमएस से लेकर एटीएम तक कितना चार्ज लगता है। (Bank Service Charges)
एसएमएस अलर्ट के लिए बैंक कितना चार्ज करते हैं?
बैंकों द्वारा एसएमएस अलर्ट और एटीएम ट्रांजैक्शन के लिए वसूले जाने वाले सर्विस चार्ज सभी बैंक के नियमों और पैकेजों के आधार पर अलग अलग हो सकते हैं, लेकिन कुछ सामान्य उदाहरण हैं: (Bank Service Charges)
एसएमएस अलर्ट चार्ज:
कई बैंक हर एसएमएस अलर्ट के लिए 0.25 रुपये से लेकर 1 रुपये तक का फीस लेते हैं। 20 पैसे प्लस GST चार्ज होता है। बैंक की यह सर्विस इंस्टा अलर्ट सर्विस (insta alert service) के नाम से जाना जाता है। कुछ बैंक फिक्स्ड मंथली या इयरली फीस (जैसे 10 रुपये से 25 रुपये) तक चार्ज करते हैं, जिसमें एक लिमिटेड नंबर में एसएमएस अलर्ट शामिल होते हैं। कुछ प्रीमियम सर्विस, जैसे कम बैलेंस होने पर अलर्ट या क्रेडिट कार्ड लेनदेन अलर्ट के लिए अलग से चार्ज लग सकते हैं। (Bank Service Charges)
एटीएम चार्ज:
कई बैंक अपने एटीएम से नकदी पैसे निकालने के लिए हर लेनदेन पर 10 रुपये से 20 रुपये तक का चार्ज देना पड़ता है। अगर आप अपने बैंक के अलावा दूसरे के एटीएम से नकदी निकालते हैं, तो एक्स्ट्रा फीस के तौर पर (जैसे 20 रुपये से 50 रुपये) लग सकता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक बैंकों को यह आदेश दिया गया था कि एटीएम कार्ड की मंथली फीस के अलावा 21 रुपये हर एक ट्रांजैक्शन के हिसाब से कस्टमर से वसूला जा सकता है। (Bank Service Charges)
वहीं, कस्टमर्स के लिए अपने बैंक के एटीएम से पहले पांच ट्रांजैक्शन बिल्कुल मुफ्त होता है। कोई भी बैंक लिमिटेड नंबर में मुफ्त एटीएम ट्रांजैक्शन की सुविधा देते हैं। इसके बाद, एक्स्ट्रा फीस लग सकता है। आप अपने बैंक के वेबसाइट, मोबाइल एप्लिकेशन या कस्टमर केयर से अपने बैंक द्वारा एसएमएस अलर्ट और एटीएम सर्विस के लिए वसूले जाने वाले फीस के बारे में सटीक जानकारी हासिल कर सकते हैं। (Bank Service Charges)
नए डेबिट कार्ड के लिए फीस
जब आपका डेबिट कार्ड चोरी हो जाए है या खो जाए है, तो आपको नया कार्ड जारी करने के लिए बैंक को फीस देना पड़ता है। यह फीस सभी बैंकों के बीच अलग अलग हो सकता है। कुछ बैंक नया कार्ड मुफ्त में जारी करते हैं, जबकि अन्य 500 रुपये से लेकर हजार रुपये तक फीस लेते हैं। (Bank Service Charges)
एसएमएस अलर्ट के लिए फीस
बैंक अपने कस्टमर्स को उनके अकाउंट में होने वाले लेनदेन के बारे में सूचित करने के लिए एसएमएस अलर्ट भेजते हैं। इस सुविधा के लिए भी बैंक फीस लेते हैं। यह फीस सभी बैंकों के बीच अलग अलग हो सकते हैं। कुछ बैंक हर एक एसएमएस पर 20 पैसे फीस लेते हैं, जबकि अन्य मंथली या इयरली फीस लेते हैं। (Bank Service Charges)
एटीएम ट्रांजेक्शन के लिए फीस
अपने बैंक के एटीएम से नकदी निकालने के लिए कोई फीस नहीं देना पड़ता है। हालांकि, अगर आप किसी अन्य बैंक के एटीएम से नकदी निकालते हैं, तो आपको फीस देना पड़ सकता है। यह फीस बैंकों के बीच अलग अलग होता है। कुछ बैंक प्रति लेनदेन पर 20 रुपये फीस लेते हैं, जबकि अन्य मंथली या इयरली फीस लेते हैं। (Bank Service Charges)
Sandeep Kumar
