Bank Opening Time : देश भर में बैंक का समय बदला, सोमवार से खुलेंगे नए समय पर... घर से निकलने से पहले जानें क्या है बैंक खुलने का नया समय….
बैंक ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है. भारतीय रिजर्व बैंक लोगों को नई सुविधा देने जा रहा है. इसके अनुसार, यूपी सहित देश के कई हिस्सों में बैंकों के खुलने के समय में बदलाव किया गया है. यह परिवर्तन 18 अप्रैल यानी सोमवार से लागू हो सकता है.




Bank Opening Time :नई दिल्ली 17 अप्रैल 2022. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 18 अप्रैल 2022 यानी सोमवार से बैंकों के खुलने के समय में बदलाव कर दिया गया है. अब बैंक सुबह 9 बजे खुल जाएंगे।हालांकि बैंकों के बंद होने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
दरअसल, कोरोना वायरस महामारी के चलते बैंकों के दिन में खुलने के समय को घटा दिया गया था। जिसे अब फिर से सामान्य किया जा रहा है। यह नई सुविधा 18 अप्रैल 2022 से लागू हो जाएगी।(Bank Opening Time)
बैंक अब सुबह 9:00 बजे खुलेंगे जोकि शाम को 4 बजे तक खुले रहेंगे। हालांकि, 4:00 बजे तक बैंक कस्टमर डीलिंग करेगा उसके बाद बैंक अपने आंतरिक कार्यों को करता रहेगा। बैंक के नए समय को लेकर आ रही मीडिया रिपोर्ट के बाद अब ग्राहकों को बैंक में अपने कार्यों को करने के लिए अधिक समय मिल सकेगा।(Bank Opening Time)
केंद्र सरकार बैंकिंग सेक्टर को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। पहले ही जहां बैंकों को आर्थिक तौर पर मजबूत करने व बैंक प्रक्रिया को आसान करने के लिए डिजिटल करेंसी का कांसेप्ट शुरू किया गया है वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बैंक से जोड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।(Bank Opening Time)
RBI के मुताबिक, कार्ड लेस ATM से ट्रांजैक्शन की सुविधा जल्द ही शुरू होने जा रही है। ग्राहकों को जल्द ही UPI के जरिए बैंकों और उनके ATM से पैसे निकालने की सुविधा देने जा रही है। RBI कार्डलेस यानी बिना कार्ड के इस्तेमाल वाले ट्रांजैक्शन को बढ़ाने के लिए ऐसा करने जा रहा है। ऐसा करने के लिए UPI के जरिए सभी बैंकों और उनके ATMs से पैसे निकासी की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।(Bank timings changed, will open at new time from Monday)
जानकारों का मानना है कि कार्डलेस कैश ट्रांजैक्शन में ATM पिन की जगह मोबाइल पिन का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में इससे ATM के जरिए होने वाले फ्रॉड को रोकने में मदद मिलेगी। कार्डलेस ट्रांजैक्शन से लेनदेन में आसानी होगी और कार्डलेस ट्रांजैक्शन से कार्ड की क्लोनिंग, कार्ड की चोरी समेत दूसरे कई तरह की धोखड़ी को रोकने में मदद मिलेगी(
(Bank timings changed, will open at new time from Monday)