कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बड़ा फैसला: अब अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 28 फरवरी तक रहेंगी निलंबित.... 28 फरवरी तक सभी कमर्शियल फ्लाइट्स के आने-जाने पर रोक.... देखें आदेश......




...
नई दिल्ली 19 जनवरी 2022। देश में जानलेवा कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच कमर्शियल पैसेंजर सर्विस (वाणिज्यिक यात्री सेवाओं) के निलंबन को 28 फरवरी 2022 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने सर्कुलर में स्पष्ट किया गया है कि फ्लाइट्स के निलंबन का असर कार्गो और डीजीसीए की मंजूरी वाली फ्लाइट्स पर नहीं पड़ेगा। भारत आने-जाने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें कोविड-19 महामारी के कारण 23 मार्च 2020 से ही बंद हैं। हालांकि पिछले जुलाई 2020 से करीब 28 देशों के साथ हुए एयर बबल समझौते के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें संचालित हो रही हैं।
डीजीसीए के आदेश के तहत, 26 नवंबर 2021 के परिपत्र के आंशिक संशोधन में सक्षम प्राधिकारी द्वारा भारत से जाने वाली और आने वाली अनुसूचित अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री सेवाओं के निलंबन को 28 फरवरी 2022 की रात 12 बजे तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। आदेश में कहा गया है कि यह प्रतिबंध सभी अंतर्राष्ट्रीय कार्गो के संचालन और विशेष रूप से डीजीसीए द्वारा अनुमोदित उड़ानों पर लागू नहीं होगा। हालांकि एयर बबल अरेंजमेंट के तहत उड़ानें प्रभावित नहीं होंगी।
डीजीसीए के डायरेक्टर ऑफ रेगुलेशंस एंड इन्फॉर्मेशन नीरज कुमार द्वारा जारी नए सर्कुलर में यह कहा गया है कि इसका कड़ाई से अनुपालन किया जाए। उल्लेखनीय है कि एयर बबल समझौते के तहत भारत बहरीन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, केन्या, कुवैत, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, मालदीव, नेपाल, ओमान, कतर, रूस, संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन, अमेरिका और श्रीलंका में उड़ानों का संचालन कर रहा है।