महिला आश्रम B.Ed कॉलेज में इग्नू की ऑनलाइन मीटिंग हुई आयोजित

महिला आश्रम B.Ed कॉलेज  में इग्नू की ऑनलाइन मीटिंग  हुई आयोजित

भीलवाड़ा। नारायणी देवी वर्मा महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय महिला आश्रम में ऑनलाइन इंडक्शन मीटिंग इग्नू B.Ed प्रोग्राम की रीजनल इग्नू स्टडी जयपुर के असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर डॉक्टर शेर सिंह के सानिध्य में रखी गई, भीलवाड़ा इग्नू B.Ed स्टडी सेंटर की कोऑर्डिनेटर डॉ. ललिता ने सभी इग्नू B.Ed अधिगमकर्ता को असाइनमेंट इंटर्नशिप वर्कशॉप इग्नू B.Ed स्टडी मैटेरियल और सभी परामर्श दाताओं का परिचय से अवगत कराया, डॉ. रेखा ने इग्नू स्टडी सेंटर की जानकारी दी, कार्यक्रम का संचालन इग्नू असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर डॉक्टर निर्मला तापड़िया ने किया।