दामोदर अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा प्रत्याशियों की हुई ऐतिहासिक जीत




भीलवाड़ा। साबरकांठा जिले की तीन विधानसभा में प्रभारी दामोदर अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा प्रत्याशियों की हुई ऐतिहासिक जीत। भाजपा नेता विनोद झुरानी ने बताया कि गुजरात विधानसभा चुनाव में भीलवाडा से भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल को शीर्ष नेतृत्व ने साबरकांठा जिले में चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी दी थीं। दामोदर अग्रवाल ने 65 दिन वहां रहकर जिले के हर बूथ पर जाकर बूथ समितियों को संगठित किया व भाजपा संगठन को साथ लेकर, विकास के मुद्दे पर व केंद्र सरकार की जनहित की योजनाओं के आधार पर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जबरदस्त माहौल बनाकर भाजपा की जीत का मार्ग प्रशस्त किया। अग्रवाल के नेतृत्व में हिम्मतनगर प्रत्याशी वी.डी. झाला ने 11000 मतो से, इडर प्रत्याशी रमण ने 40000 मतो से, प्रांतिज प्रत्याशी गजेंद्र सिंह परमार ने 64000 मतो से ऐतिहासिक जीत दर्ज कर गुजरात सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई। भीलवाड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दामोदर अग्रवाल को घर जाकर मिठाई खिलाकर जीत की शुभकामनाएं दी।