नाले में गिरी गौवंश को बजरंगीयो, हैप्पी कामधेनु गौशाला कि टीम ने ने बाहर निकाला
सब वेद पुराण गौमाता की महिमा गाते है।
गौमाता की रक्षा करने स्वयं भगवान आते है।
जगदलपुर। नगर के बालाजी वार्ड स्थित सीताराम शिवालय के सामने बड़े नाले में एक गौवंश आज सुबह से नाले में गिरी हुई थी जिसे सूचना मिलने पर बजरंग दल एवं हैप्पी कामधेनु गौशाला कि टीम तत्काल मौके पर पहुंच गये और सुझबुझ से सकुशल गौवंश को नाले से बाहर निकाल लिया गया।
इस पुण्य कार्य में बजरंग दल से जिला अखाड़ा प्रमुख विक्रांत नाग , नगर गौरक्षा प्रमुख ललित बघेल , विधार्थी प्रमुख देव यादव, रवि नेताम,करण नाग, सन्नी रैली, राज रामटेके एवं वार्ड वासी उपस्थित थे।
सभी गौ सेवकों को सादर प्रणाम
