CG- पत्नी की हत्या: पति ने बेरहमी से की अपनी ही पत्नी की हत्या... शव को गड्ढे में दफनाया... थाने में जाकर किया सरेंडर... थाने पहुंच बोला- मैं प्यार करता था, लेकिन.....

Chhattisgarh Husband brutally murdered his wife, buried dead body in pit, surrendered to the police station रायगढ़। रायगढ़ की कोतरारोड़ पुलिस दो फिट गड्ढे से महिला का शव निकाली। शंकालू पति पत्नी का गला दबाकर हत्या किया और शव को नाला किनारे ले जाकर दफन किया था। सुबह करीब 08.30 बजे ग्राम कलमीडीपा में किराये मकान में रहने वाला सोनू सोनवानी उम्र 26 वर्ष थाना कोतरारोड़ आकर उसकी पत्नी शांति महानंद (उम्र 35 साल ) की गला घोंट कर हत्या कर शव को अकेले की नाला किनारे दफन कर देना बताया और सरेंडर किया। 

CG- पत्नी की हत्या: पति ने बेरहमी से की अपनी ही पत्नी की हत्या... शव को गड्ढे में दफनाया... थाने में जाकर किया सरेंडर... थाने पहुंच बोला- मैं प्यार करता था, लेकिन.....
CG- पत्नी की हत्या: पति ने बेरहमी से की अपनी ही पत्नी की हत्या... शव को गड्ढे में दफनाया... थाने में जाकर किया सरेंडर... थाने पहुंच बोला- मैं प्यार करता था, लेकिन.....

Chhattisgarh Husband brutally murdered his wife, buried dead body in pit, surrendered to the police station

 

रायगढ़। रायगढ़ की कोतरारोड़ पुलिस दो फिट गड्ढे से महिला का शव निकाली। शंकालू पति पत्नी का गला दबाकर हत्या किया और शव को नाला किनारे ले जाकर दफन किया था। सुबह करीब 08.30 बजे ग्राम कलमीडीपा में किराये मकान में रहने वाला सोनू सोनवानी उम्र 26 वर्ष थाना कोतरारोड़ आकर उसकी पत्नी शांति महानंद (उम्र 35 साल ) की गला घोंट कर हत्या कर शव को अकेले की नाला किनारे दफन कर देना बताया और सरेंडर किया। 

थाना प्रभारी कोतरारोड़ उप निरीक्षक गिरधारी साव घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन पर विधिवत कार्यवाही के कार्यपालिक दंडाधिकारी तथा अपने स्टाफ एवं आरोपी सोनू सोनवानी को साथ लेकर शव को दफन करने वाले स्थान पर लेकर गये। जहां विधिवत कार्यवाही करते हुए शव का उत्खन्न कर मृतिका शांति महानंद के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया। 

कानून की अच्छी जानकारी रखने वाले उप निरीक्षक गिरधारी साव द्वारा आरोपी के बताये घटना के वृत्तांत पर आरोपी को ही प्रकरण का प्रार्थी बनाते हुए सोनू सोनवानी के रिपोर्ट पर हत्या एवं साक्ष्य ‍विलोपित करने का अपराध दर्ज कर आरोपी सोनू सोनवानी को हिरासत में लिया गया है। यह अपने आप में एक अलग मामला है, जहां प्रार्थी और आरोपी एक ही हैं। आरोपी को कठोर सजा दिलाने कोतरारोड़ प्रभारी घटनास्थल एवं आरोपी से महत्वपूर्ण साक्ष्यों की जप्ती की गई है। गवाहों का बयान लिया जा रहा है।

 

घटना के संबंध में आरोपी सोनू सोनवानी पिता देवानंद सोनवाली उम्र 26 वर्ष ग्राम कलमीडीपा थाना कोतरारोड़ अपने इकबालिया बयान में बताया कि कलमीडीपा किराये मकान में अपनी पत्नि शांति महानंद एवं शांति के बेटा (उम्र 14 वर्ष) के साथ रहता है। शांति का पूर्व पति उसे छोड़ दिया है, ये ड्रायवरी का काम करता है। वर्ष 2020 माह अप्रैल लाकडाउन के समय शांति महानंद को शादी कर पत्नि बनाकर रखा था। शांति अकेली बाजार आना जाना करती थी।

 

बताया की जिसे मना करता था तो शांति तुम शंका करते हो कहकर लडाई झगडा करती थी और दो तीन दिन से खाना नहीं बना रही थी जिस कारण अपनी मां के घर रहता था। शाम शांति बुढी माई मंदिर के पास आकर लडाई झगडा की। जब रात करीब 9.00 बजे घर पहुंचा तो गुस्से में आकर पत्नि शांति महानंद की हत्या करने की नियत से शांति को रात्रि लगभग 11.00 बजे घर से बाहर टिकरा मैदान ले जाकर गमछा से गला घोंटकर हत्या कर दिया। 

 

हत्या करने के बाद अकेले ही पत्नि को कंधा में डाल कर नाला के उस पार टिकरा मैदान में गड्ढा खोदकर शव एवं गमछा को गड्ढे में डालकर मिट्टी से ढक दिया और स्थान को छिपाने रिया पेड के डगाल को उसके उपर रख दिया था। पुलिस आरोपी द्वारा उसके मां के घर छिपाया हुआ गैंती और फावडा को जप्त कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है।