नवपदस्थ कमिश्नर श्री श्याम धावड़े ने किया कार्यभार ग्रहण




जगदलपुर। बस्तर संभाग के नवपदस्थ संभाग आयुक्त श्याम धावड़े ने आज संभागायुक्त कार्यलय जगदलपुर में अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान निवर्तमान संभागायुक्त जीआर चुरेन्द्र ने श्री धावड़े को विधिवत कार्यभार सौंपा और उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री धावड़े के संभगायुक्त कार्यलय पहुँचने पर उपायुक्त श्री सिदार एवं अधिकारी कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक श्री हेमन्त उपाध्याय सहित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।