अंबिकापुर : जनता कांग्रेस प्रत्याशी हकीम अब्दुल मजीद ने अंबिकापुर के अलग - अलग वार्डों में की भेट मुलाकात और साथ ही मांगा जनसमर्थन
Ambikapur Janata Congress candidate Hakim Abdul Majeed met in different wards of Ambikapur and also sought public support.




अंबिकापुर : अंबिकापुर विधानसभा प्रत्याशी हकीम अब्दुल मजीद का प्रचार लगातार जारी है आज शहर के विभिन्न वार्डों में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और साथ ही सभा भी लिए उसे दौरान सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए।नगर निगम वार्ड के लोगों ने हकीम अब्दुल मजीद का जमकर स्वागत किया उसे भेड़िया और कई जगह पर उसे वर्ष भी की गई इस दौरान विधायक प्रत्याशी हकीम अब्दुल मजीद जनसंपर्क किया लोगों से मिले सभी परिवार का हाल-चाल पूछ बड़े बुजुर्गों को हाथ जोड़कर प्रणाम किया युवाओं से हाथ मिलाया और गले मिलकर अभिनंदन किए