एयर इंडिया ने 14 अक्टूबर तक इजरायल के लिए उड़ानें रद्द कीं, सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला.
Air India canceled flights




NBL, 08/10/2023, Lokeshwer Prasad Verma: Air India canceled flights to Israel till October 14, the decision was taken due to security reasons. पढ़े विस्तार से....
इजराइल इस वक्त हमास के हमले का सामना कर रहा है। शनिवार की तड़के इजराइल पर हमास के आतंकवादियों ने इजराइल पर हमला कर दिया था। जिसके बाद इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया है।
भारतीय दूतावास ने भी इजराइल में भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। वहीं अब एयर इंडिया (Air India) ने भी 14 अक्टूबर तक इजराइल के लिए उड़ानों को कैंसल कर दिया है। इसे लेकर भारतीय एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने एक बयान भी जारी किया है।
* एयर इंडिया ने इजराइल के लिए रद्द की फ्लाइट...
एयर इंडिया ने 14 अक्टूबर तक तेल अवीव से आने-जाने वाली फ्लाइटों को रद्द कर दिया है। एयर इंडिया ने एक बयान में कहा, "हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा के लिए तेल अवीव से हमारी उड़ानें 14 अक्टूबर, 2023 तक निलंबित रहेंगी।" कंपनी के एक प्रवक्ता ने यह भी कहा कि वे इस दौरान किसी भी उड़ान में कन्फर्म रिजर्वेशन वाले लोगों की मदद की हर संभव कोशिश करेंगे। भारत की राजधानी नई दिल्ली से हर हफ्ते पांच बार तेल अवीव के लिए उड़ान भरी जाती है। दिल्ली से सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार के दिन तेल अवीव के लिए उड़ान भरी जाती है। हालांकि अब एयर इंडिया ने शनिवार को तेल अवीव से आने-जाने वाली उड़ानें भी रद्द कर दीं।
* कैंसल की गई थी फ्लाइट AI 139
भारत से तेल अवीव जाने वाली फ्लाइट AI 139 को नई दिल्ली से दोपहर 3.35 बजे उड़ान भरना था और शाम को 7.05 बजे तेल अवीव पहुंचना था। एयर इंडिया की तेल अवीव के लिए वीकली पांच फ्लाइट्स हैं। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शनिवार को नई दिल्ली से तेल अवीव के लिए उड़ान संख्या AI 139 और वापसी की उड़ान AI 140 को कैंसल कर दिया गया था।
* इजराइल में हुआ हमला....
इजराइल के गाजा पट्टी में शनिवार की तड़के सुबह चरमपंथी हमास ने अभूतपूर्व हमला करते हुए हजारों रॉकेट दागे। साथ ही हमास के सैकड़ों लड़ाके हवाई, जमीनी और समुद्र के रास्ते इजराइली सीमा में घुस गए। हमास के इस हमले ने इजराइल को चौंका दिया है। इजराइल में पिछले कुछ वर्षों में हुआ यह सबसे घातक हमला बन गया है।