बाल-बाल बची जान: शादी में अलग दिखने की थी चाहत.... दूल्हा कर बैठा कुछ ऐसा खतरनाक काम..... होने लगी उल्टियां.... गंभीर हालत में करनी पड़ी सर्जरी.... फिर जो हुआ......




डेस्क। एक दूल्हे ने शादी से कुछ दिन पहले बॉडी बनाने के लिए जिम ज्वॉइन कर लिया। शादी में भीड़ से अलग दिखना हर किसी दूल्हे का सपना होता है। लेकिन वहां पर उनके साथ जो हादसा हुआ, उसे वह कभी नहीं भूल पाएगा। चीन के Shenzhen प्रांत में रहने वाले Ahuan की उम्र 25 साल है। उनकी शादी की तारीख तय हो चुकी थी। शरीर से दुबले-पतले Ahuan को चिंता हुई कि शादी की फोटोग्राफी में उसकी तस्वीरें अच्छी नहीं आएगी। इसलिए शादी से पहले उसने एक जिम ज्वॉइन कर बॉडी बनाने का फैसला कर लिया। युवक ने जल्दी से मसल्स बनाने के लिए जिम में एक पर्सनल ट्रेनर को हायर किया।
उसने Ahuan को स्टेरॉयड की डोज के साथ भारी वजन के बैंच प्रेस और दूसरी एक्सरसाइज करवानी शुरू कर दी। कुछ ही दिनों की एक्सरसाइज के बाद एक दिन जब युवक जिम से बाहर निकला तो उसकी हालत अचानक खराब हो गई। उसे लगातार उल्टियां हो रही थीं और सिर चक्कर के मारे घूम रहा था। जिम में एक्सरसाइज कर रहे दूसरे साथी उसे तुरंत नजदीक के अस्पताल ले गए। वहां पर पता चला कि बिना वार्मअप किए जिम में लगातार भारी एक्सरसाइज करने की वजह से उसकी मसल्स पर जोर पड़ा, जिससे उसे ब्रेन स्ट्रोक हो गया।
डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए तुरंत सर्जरी का फैसला किया। कई घंटे की सर्जरी के बाद उसकी जान बच गई। इस घटना की वजह से युवक को करीब 14 दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ा। जिसके चलते उसने शादी की डेट टालनी पड़ गई। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद युवक ने 3 महीने बाद अपनी मंगेतर से शादी रचाई और उसके बाद जिम से तौबा कर ली। इस दौरान शादी में उसकी पत्नी के रिश्तेदारों ने बॉडी बनाने पर उसकी चुटकी ली लेकिन वह मुस्कराता रहा।