स्कूल बिग ब्रेकिंग : स्टूडेंट्स और प्रिंसिपल के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने जारी किए आदेश…. 50 प्रतिशत की क्षमता से खुलेंगे…सोमवार से स्कूलों के संचालन को लेकर जारी हुआ सख्त निर्देश….DEO ने सभी बीईओ को जारी किया.....




डेस्क :गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में कोरोना संक्रमण फिर बढ़ रहा है। इतना ही नहीं जिले के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र भी संक्रमित हो रहे है। वहीं प्रिंसिपल दंपती भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के सभी स्कूलों के लिए निर्देश जारी किया है। अभी तक 100 फीसदी उपस्थिति के साथ स्कूल खुल रहे थे। यह प्रदेश का पहला ऐसा जिला है जिसने एक बार फिर छात्रों की संख्या आधी कर दी है।
निर्देश के अनुसार सोमवार से अब जिले के सभी स्कूल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। यानि सोमवार से स्कूल में 50 प्रतिशत बच्चे ही पढ़ने आएंगे। इसके अलावा स्कूलों में कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। निर्देश में डीईओ ने स्कल प्रबंधनों से कहा है कि एक रोस्टर बनाए। जिसके अनुसार बच्चों को पचास प्रतिशत क्षमता के साथ ही स्कूल बुलाया जाए।
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में दो शिक्षक और दो स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमित मिले थे। उससे पहले बलरामपुर में भी दो बच्चियां कोरोना संक्रमित मिली थी, वहीं कोरबा और बालोद में एक-एक शिक्षक संक्रमित मिले थे। लिहाजा अब स्कूली बच्चों पर कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार मंडरा रहा था। कल स्कूल में कोरोना संक्रमित बच्चे मिलने के बाद स्कूल को 9 दिसंबर तक के लिए बंद करने का निर्देश दिया गया था।
इधर डीईओ मनोज राय ने सोमवार से स्कूलों में पूर्णतय सख्त प्रोटोकॉल के साथ स्कूलों को संचालित करने का निर्देश दिया गया है। कल से 6 दिनों में एक बच्चा सिर्फ 3 दिन ही स्कूल आयेगा, वहीं स्कूलों में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं पानी से लेकर शौचालय तक में कोरोना के मद्देनजर ऐहितियात बरतने के निर्देश दिये गये हैं। डीईओ मनोज राय ने कहा कि ..
“कोरोना के मद्देनजर ऐहितियात के तौर पर हमने 50 प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूलों को खोलने का निर्देश दिया है, ताकि संक्रमण का खतरा ना हो, सोमवार से 50 प्रतिशत की क्षमता से स्कूल खुलेंगे, वहीं स्कूलों में कोरोना प्रोटोकॉल, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन का निर्देश दिया गया है”