PHOTOS-VIDEO: ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी से पहले एक्ट्रेस ने हॉस्पिटल में किया डांस.... 6 घंटे चली ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी रही सक्सेसफुल.... दर्द में कराहते हुए फैन्स से की ये मांग.... देखें वीडियो और तस्वीरें......

Actress has breast cancer Surgery Update cancer free Chhavi Mittal Post after Breast Cancer Surgery Chhavi Mittal

PHOTOS-VIDEO: ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी से पहले एक्ट्रेस ने हॉस्पिटल में किया डांस.... 6 घंटे चली ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी रही सक्सेसफुल.... दर्द में कराहते हुए फैन्स से की ये मांग.... देखें वीडियो और तस्वीरें......
PHOTOS-VIDEO: ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी से पहले एक्ट्रेस ने हॉस्पिटल में किया डांस.... 6 घंटे चली ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी रही सक्सेसफुल.... दर्द में कराहते हुए फैन्स से की ये मांग.... देखें वीडियो और तस्वीरें......

Actress has breast cancer, Surgery Update

 

Chhavi Mittal Post after Breast Cancer Surgery: एक्ट्रेस छवि मित्तल को ब्रेस्ट कैंसर है. ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) से जूझ रहीं छवि मित्तल (Chhavi Mittal) की फाइनली सर्जरी हो गई है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है. वर्क आउट के दौरान उन्हें सीने में चोट लगी थी. जिसके बाद वह डॉक्टर के पास गईं. वहां उन्हें इस बीमारी का पता चला कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर फैन्स को अपडेट दिया. अब सर्जरी के बाद भी उन्होंने अपनी फोटो शेयर की है और सर्जरी के पहले और बाद के बारे में बताया है.

 

टीवी की दुनिया में अपना बड़ा नाम कमाने वाली एक्ट्रेस छवि मित्तल इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. एक्ट्रेस छवि मित्तल ने हाल ही में अपने फैंस संग ये शॉकिंग खबर साझा करके बताया था कि इन हालातों में भी वो कैसे खुद को पॉजिटिव रख रही हैं. लेकिन अब अपने नए सोशल मीडिया पोस्ट में छवि ने अपने सभी फैंस को ये बता दिया है कि वो हार मानने वालों में से नहीं हैं, बल्कि मुश्किल हालातों का भी वो हंसते हुए सामना करती हैं. छवि ने अपने इंस्पायरिंग वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- डॉक्टर ने कहा- छवि, आपको चिल रहने की जरूरत है. 

 

 

देर रात इंस्टाग्राम स्टोरी में बता दिया था कि उनकी 6 घंटे चली सर्जरी सक्सेसफुल रही थी. और उस वक्त उन्हें बहुत दर्द हो रहा था, जिस वजह से उन्होंने बाद में फुल अपडेट देने के लिए कहा था. अब उन्होंने अस्पताल के बेड पर लेटे-लेटे अपने करीबियों और चाहने वालों को लंबा-चौड़ा पोस्ट करके पूरी टाइमलाइन शेयर की है. छवि सर्जरी के बाद भी उतनी ही खुश नजर आ रही हैं, जैसे वह पहले थीं. उन्होंने अपनी जीभ निकाले हुए फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'जब एनेस्थिसियॉलॉजिस्ट ने आंख बंद करने के लिए कहा और कुछ अच्छा सोचने के लिए बोला तो मैंने एकदम हेल्दी और खूबसूरत ब्रेस्ट को विजुअलाइज किया. 

 

 

फोटो शेयर करते हुए लिखा, और फिर मैं और अंदर गई. दूसरी बात ये कि मुझे पता था कि मैं अब कैंसर फ्री होकर ही उठूंगी. सर्जरी पूरे 6 घंटे तक चली. उसमें कई सारे प्रॉसीजर किए गए. और अभी इसे रिकवर होने में बहुत लंबा समय लगेगा. लेकिन सबसे अच्छी बात ये है कि अब यह अच्छा होने जा रहा है. बुरा जो था वो खत्म हो गया. आपकी प्रार्थना पूरे समय मेरे दिमाग में थी. और अब मुझे उसकी ज्यादा जरूरत है. क्योंकि मैं अभी बहुत ज्यादा दर्द में हूं. ये दर्द मुझे इस बात की याद दिलाता है कि मैंने हंसते हुए एक बड़ी लड़ाई जीत ली है. 

 

 

फोटो शेयर करते हुए लिखा, मैं आपको बहुत सारी बातें बताने वाली हूं लेकिन इस तरह मेरे साथ लगातार बने रहने के लिए आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया. आपके मैसेज ने मेरी आंखों में आंसू ला दिया. आप लोग प्लीज प्रार्थना करना बंद मत करिएगा. और आखिरी लेकिन सबसे जरूरी, मैं ये सब अपने पार्टनर के बिना नहीं कर सकती थी. जो मेरी ही तरह क्रेजी है, स्टॉन्ग है, दीवाना है, बहादुर है, धैर्य रखने वाला है, देखभाल करने वाला और प्यार करने वाला है मोहित हुसैन. मैं अब तुम्हारी आंख में कभी भी आंसू नहीं देखना चाहती. #cancerfree

 

 

एक्ट्रेस छवि मित्तल ने अपने इंस्पायरिंग वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- इसलिए मैं चिल कर रही हूं. छवि के इस जज्बे और हौसले की हर कोई तारीफ कर रहा है. फैंस से लेकर सेलेब्स तक, हर कोई छवि के पॉजिटिव एटीट्यूड से काफी इंप्रेस नजर आ रहा है. एक्ट्रेस छवि मित्तल अपने लेटेस्ट पोस्ट में हॉस्पिटल के रूम में जमकर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. छवि का ये वीडियो उनकी ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी से पहले का है और डांस करके वो खुद को सर्जरी के लिए तैयार कर रही हैं. 

 

 

सर्जरी से पहले डॉक्टर ने छवि को रिलैक्स रहने की सलाह दी थी. ऐसे में छवि खुद को पॉजिटिव और रिलैक्स रखने के लिए सर्जरी से पहले जमकर डांस कर रही हैं. है ना ये कमाल की बात. पूजा गौर ने छवि के वीडियो पर कमेंट किया- 'टाइट हग.' निशा रावल ने हार्ट इमोजी के साथ एक्ट्रेस को अपना प्यार दिया है.