Actor Died: बेहद कम उम्र में जाने माने एक्टर का निधन... कुछ दिन पहले ही अस्पताल से शेयर की थी फोटो... सिनेमाजगत में शोक की लहर....
Actor Died Kishor Das Died: महज 30 साल की उम्र में एक जाने माने एक्टर किशोर दास का निधन हो गया है। एक्टर ने अस्पताल से एक तस्वीर बीते महीने शेयर की थी जिसमें वो अस्पताल के बेड पर नजर आए थे। एक्टर किशोर दास लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रहे थे लेकिन उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। असमिया एक्टर किशोर दास (Kishor Das) का कैंसर के चौथे स्टेज का इलाज चेन्नई में चल रहा था।




Actor Died
Kishor Das Died: महज 30 साल की उम्र में एक जाने माने एक्टर किशोर दास का निधन हो गया है। एक्टर ने अस्पताल से एक तस्वीर बीते महीने शेयर की थी जिसमें वो अस्पताल के बेड पर नजर आए थे। एक्टर किशोर दास लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रहे थे लेकिन उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। असमिया एक्टर किशोर दास (Kishor Das) का कैंसर के चौथे स्टेज का इलाज चेन्नई में चल रहा था।
कुछ वक्त तक उनका इलाज गुवाहाटी में भी हुआ। बीते महीने किशोर दास (Kishor Das) ने अस्पताल से एक फोटो शेयर की थी। फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था- 'जो आपको नहीं मारता वो केवल आपको मजबूत बनाता है। ये कीमोथेरेपी का चौथा चरण है। आपको लगता है कि ये आसानी से हो जाता है लेकिन ऐसा नहीं है। मुझे थकान, जी मिचलाना, चक्कर आना, कमजोरी, उल्टी जैसे कई साइड इफेक्ट्स हो रहे हैं। मैं डॉक्टर से पूछे बिना दूसरी दवा भी नहीं ले सकता। ठीक होने की उम्मीद करता हूं। साथ ही ये भी म्मीद कर रहा हूं कि इलाज के पूरा होने के बाद ट्यूमर काफी कम हो गया होगा। मुझे अपनी प्रार्थनाओं में याद रखें।'
किशोर दास ने कई म्यूजिक वीडियोज में काम किया है। इसके अलावा 'इंडियाज गॉट टैलेंट' और 'डांस इंडिया डांस' में भी शामिल हुए थे। किशोर दास (Kishor Das) ना केवल कैंसर से पीड़ित थे बल्कि उन्हें कोविड भी हो गया था। इसी वजह से उनकी सेहत संबंधी समस्याएं और भी ज्यादा बढ़ गई थी। एक्टर के निधन की खबर जैसे ही आई तो हर कोई एक्टर को नम आंखों से श्रद्धांजलि देने लगा।