AC Cleaning Tips : अब पूरी गर्मी लें जबरदस्त कूलिंग का मजा, सालों साल चलेंगे AC, चकाचक रखने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स...

AC Cleaning Tips: Now enjoy tremendous cooling throughout the summer, AC will last for years, follow these easy tips to keep it sparkling... AC Cleaning Tips : अब पूरी गर्मी लें जबरदस्त कूलिंग का मजा, सालों साल चलेंगे AC, चकाचक रखने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स...

AC Cleaning Tips : अब पूरी गर्मी लें जबरदस्त कूलिंग का मजा, सालों साल चलेंगे AC, चकाचक रखने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स...
AC Cleaning Tips : अब पूरी गर्मी लें जबरदस्त कूलिंग का मजा, सालों साल चलेंगे AC, चकाचक रखने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स...

AC Cleaning Tips :

 

नया भारत डेस्क : जब आप सर्दियों के सीजन में एयर कंडीशनर को बंद करते हैं तो उसमें कई तरह की दिक्कतें आ सकती हैं ऐसे में आपको सबसे पहले एयर कंडीशनर में कुछ जरूरी काम करवा लेने चाहिए उसके बाद ही इसका इस्तेमाल करना शुरू करना चाहिए। अगर आप भी अब तक यही गलती करते आए हैं तो आज हम आपको सर्विसिंग के दौरान फुलो की जाने वाली जरूरी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपने एयर कंडीशनर को मजे से पूरे सीजन चल सकते हैं और आपको जबरदस्त कूलिंग (tremendous cooling) भी मिलेगी। (AC Cleaning Tips)

पूरे की क्लीनिंग 

शायद आपको ये बात ज्यादा गंभीर नहीं लग रही होगी लेकिन असल में एयर कंडीशनर की क्लीनिंग (Air conditioner cleaning) काफी जरूरी होती है। एयर कंडीशनर शुरू होने से पहले आपको अच्छी तरह से इसे क्लीन करवा लेना चाहिए, इससे फिल्टर में जमी गंदगी बाहर आ जाती है। (AC Cleaning Tips)

Gas की लीकेज चेक 

आम तौर पर एयर कंडीशनर में गैस लीकेज (Gas leakage in air conditioner) हो जाता है जिससे कूलिंग प्रभावित होने लगती है। अगर आप लीकेज चेक नहीं करवाते हैं तो एयर कंडीशनर ठीक तरह से काम नहीं करेगा और घंटों चलने के बाद भी कूलिंग नहीं होगी। (AC Cleaning Tips)

कूलेंट का लेवल चेक

कूलेंट लेवल चेक करवाना बेहद जरूरी है। अगर ये कम हो जाता है तो कूलिंग में समस्या आने लगती है और आप फिर कुछ नहीं कर सकते हैं इसलिए कूलेंट लेवल को चेक (check coolant level) करवाना बेहद ही जरूरी है। (AC Cleaning Tips)