7-Seater Cars Under 10 Lakh : ये सबसे सस्ते और दमदार 7 सीटर कार, मिलती है अच्छी स्पेस, जाने कीमत...

7-Seater Cars Under 10 Lakh: This is the cheapest and most powerful 7 seater car, gets good space, know the price... 7-Seater Cars Under 10 Lakh : ये सबसे सस्ते और दमदार 7 सीटर कार, मिलती है अच्छी स्पेस, जाने कीमत...

7-Seater Cars Under 10 Lakh : ये सबसे सस्ते और दमदार 7 सीटर कार, मिलती है अच्छी स्पेस, जाने कीमत...
7-Seater Cars Under 10 Lakh : ये सबसे सस्ते और दमदार 7 सीटर कार, मिलती है अच्छी स्पेस, जाने कीमत...

7-Seater Cars Under 10 Lakh :

 

नया भारत डेस्क : बाजार में कई अफॉर्डेबल 7-सीटर कारों के ऑप्शंस (Affordable 7-seater car options) मौजूद हैं। अगर आप 10 लाख रुपये से कम की कोई 7-सीटर कार खरीदना चाह रहे हैं तो हमने ऐसी 3 कारों की लिस्ट तैयार की है, जिसमें मारुति सुजुकी अर्टिगा, महिंद्रा बोलेरो/नियो और रेनो ट्राइबर हैं। चलिए, इन सभी की कीमतों के बारे में जानते हैं। (7-Seater Cars Under 10 Lakh)

मारुति की Ertiga

मारुति अर्टिगा देश की सबसे पॉपुलर एमपीवी (The country's most popular MPV) में से एक है और सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी भी है। इसकी प्राइस रेंज 8।69 लाख रुपये से 13।03 लाख रुपये ex-showroom तक है। इसके बेस वेरिएंट की ऑन रोड कीमत 10 लाख रुपये से कम है। बाकी वेरिएंट्स की ऑन रोड कीमत 10 लाख रुपये से ज्यादा है। इसमें माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है। (7-Seater Cars Under 10 Lakh)

रेनो की Triber

रेनो ट्राइबर देश में सबसे ज्यादा अफॉर्डेबल एमपीवी (Most affordable MPV) है। हालांकि, बिक्री के मामले में यह अर्टिगा से बहुत पीछे है। ट्राइबर प्राइस रेंज 6 लाख रुपये से 8।97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। इसके ज्यादातर वेरिएंट की ऑन रोड कीमत 10 लाख (On road price of variant Rs 10 lakh) रुपये से कम है।  इसमें 1।0 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन (3-cylinder petrol engine) आता है। (7-Seater Cars Under 10 Lakh)

महिंद्रा की Bolero/Bolero Neo

महिंद्रा बोलेरो की प्राइस रेंज 9.90 लाख रुपये से 10.91 लाख रुपये जबकि बोलेरो नियो की प्राइस रेंज 9.90 लाख रुपये से 12.15 लाख रुपये Ex-showroom, Delhi तक है। इनका कोई भी वेरिएंट 10 लाख रुपये से कम ऑन रोड कीमत पर उपलब्ध नहीं है। दोनों में 1.5 लीटर डीज़ल इंजन मिलता है लेकिन बोलेरो नियो का इंजन ज्यादा पावरफुल है। (7-Seater Cars Under 10 Lakh)