Pushya Nakshatra 2024 : जाने कब है और खरीदी का शुभ मुहूर्त

Pushya Nakshatra 2024

Pushya Nakshatra 2024 : जाने कब है और खरीदी का शुभ मुहूर्त
Pushya Nakshatra 2024 : जाने कब है और खरीदी का शुभ मुहूर्त

Pushya Nakshatra 2024: हिंदू धर्म के वेदों और पुराणों में पुष्य नक्षत्र को अति शुभ फलदायी माना जाता है. पुष्य नक्षत्र हर महीने आता है. खरीदारी, निवेश और बड़े व्यापारिक लेन-देन के लिए लोग पुष्य नक्षत्र का इंतजार करते हैं. मान्यता है कि पुष्य नक्षत्र में मांगलिक कार्य और सोना-चांदी, वाहन, संपत्ति आदि की खरीदारी करने से मां लक्ष्मी की सालभर कृपा बनी रहती है.

पुष्य सिद्धौ नक्षत्रे  सिध्यन्ति अस्मिन् सर्वाणि कार्याणि सिध्यः। पुष्यन्ति अस्मिन् सर्वाणि कार्याणि इति पुष्य।।   अर्थात पुष्य नक्षत्र में शुरू किए गए सभी कार्य पुष्टि दायक, सर्वार्थसिद्ध होते ही हैं, निश्चय ही फलीभूत होते हैं. आइए जानते हैं मार्च 2024 में पुष्य नक्षत्र की डेट, मुहूर्त

पुष्य नक्षत्र मार्च 2024 में कब ?

पुष्य नक्षत्र 19 और 20 मार्च 2024 को है. इस दिन आमलकी एकादशी भी है. ये दो दिन पुष्य नक्षत्र के साक्षी रहेंगे. इसमें गृह प्रवेश, सगाई, मुंडन, नए व्यापार की शुरुआत करने से उसमें कई गुना सफलता मिलता है.

पुष्य नक्षत्र मार्च 2024 मुहूर्त

पंचांग के अनुसार मार्च में पुष्य नक्षत्र की शुरुआत 19 मार्च 2024 को रात 08.10 मिनट से होगी और इसका समापन 20 मार्च को रात 10.38 मिनट पर होगा.

पुष्य नक्षत्र में किए जाते हैं ये काम

  • पुष्य नक्षत्र में नए कार्य की शुरुआत करना उत्तम माना जाता है.शास्त्रों के अनुसार चूँकि यह नक्षत्र स्थायी होता है और इसीलिए इस नक्षत्र में खरीदी गई कोई भी वस्तु स्थायी तौर पर सुख समृद्धि देती है.
  • धार्मिक अनुष्ठानों के लिए इस योग का चयन श्रेष्ठ माना जाता है. पुष्य नक्षत्र में विवाह वर्जित है.
  • विवाह या समस्त मांगलिक कार्य के लिए खरीदी जैसे सोना-चांदी, वाहन, भूमि आदि खरीदना बेहद शुभ होता है.
  • विद्या आरंभ करने से बच्चे की बुद्धि और करियर में वृद्धि होती है.