सर्जरी से बकरी के पेट से निकाला गया लगभग 4 किलो बेर का बीज।

सर्जरी से बकरी के पेट से निकाला गया लगभग 4 किलो बेर का बीज।
सर्जरी से बकरी के पेट से निकाला गया लगभग 4 किलो बेर का बीज।

लखनपुर सितेश सिरदार:–लखनपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-तराजू मे बीते 13 अप्रैल को पशु चिकित्सक डॉ सफदर खान द्वारा एक बकरी के पेट से 4 किलो बेर का बीज निकाला गया दरअसल मालिक श्रीमती कबुतरी बाई की 7 वर्ष की बकरी के गर्भपात हो जाने से एक मरा बच्चा पैदा हुआ लेकिन बकरी के पेट को देखकर मालिक को लग रहा था कि गर्भ मे और बच्चा मरा हुआ है। पशुसखी श्रीमती सुशीला राजवाड़े के सूचना पर डॉक्टर सफदर खान (पशु सर्जन, पशु चिकित्सालय लखनपुर) ने पशुपालक के घर पहुंच बकरी की जांच किया। तथा पेट की सर्जरी करने का निर्णय लिया । फिर खड़े – खड़े पेट की सर्जरी (रुमेनोटामी) किया गया तथा रुमेन से 4 किलो बेर के बीज को निकाला गया। डाक्टर द्वारा बकरी के पेट की सिलाई की गई । डॉक्टर सफदर खान ने बताया कि अधिक मात्रा मे बेर के बीज पेट मे इकट्ठा होने से रुमेन मे तनाव हो गया था जिसके कारण गर्भित बकरी के पेट में समय से पहले बच्चे का गर्भपात हुआ इस सर्जरी कार्य मे डॉक्टर सफदर खान का सहयोग पशु सखी श्रीमती सुशीला राजवाड़े ने की।