CG:साजा महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने किया ऑफलाइन परीक्षा का विरोध...NSUIके पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंजोर यदु के नेतृत्व में साजा SDM को ऑनलाइन परीक्षा कराए जाने के माँग को लेकर कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपे

CG:साजा महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने किया ऑफलाइन परीक्षा का विरोध...NSUIके पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंजोर यदु के नेतृत्व में साजा SDM को ऑनलाइन परीक्षा कराए जाने के माँग को लेकर कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपे

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(साजा):साजा महाविद्यालय के एन एस यू आई के छात्रों ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री संतोष वर्मा के मार्गदर्शन में एस यू आई के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंजोर यदु के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी साजा को ऑनलाइन परीक्षा कराए जाने के माँग को लेकर कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा,

 ज्ञात हो कि इस वर्ष मात्र 2 माह ऑफलाइन पढ़ाई हुई है बाकी की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से हुई है , छात्रों का कहना है कि जब पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से हुई है तो पेपर भी ऑनलाइन होना चाहिए, 

स्थानीय विश्राम गृह से छात्रों ने बड़ी संख्या में अपनी आवाज बुलंद करते हुए रैली निकालकर प्रदर्शन किया ,

 इस कार्यक्रम में साजा नगरपंचायत के विधायक प्रितिनिधि मनोज जायसवाल, युका डेनिश यादव,  राजू चौहान, विपल व गौरह , ईश्वर वर्मा सरपंच, महाविद्यालय अध्यक्ष लिकेश साहू ,मुकेश साहू अध्यक्ष महाविधालय परपोड़ी ,आशीष शर्मा युवा कांग्रेस अध्यक्ष, साहू ,दिनेश साहू,जीवेश, हितेश,निशा, बबिता, रत्ना करण, रीना, जितेंद्र वर्मा , तमेश्वर , कीर्तन ,विकी साहू, धामेश्चर, चांदनी शीतल , राशि , मेघा, निधि ठाकुर, वर्षा साहू, एवम् सैकड़ों छात्र उपस्थित थे।