कोरपाला और डोगाम में टॉर्च जला कर देखने से भी भाजपा और कांग्रेस के कार्यकाल का विकास  नहीं दिखता - नवनीत चांद

कोरपाला और डोगाम में टॉर्च जला कर देखने से भी भाजपा और कांग्रेस के कार्यकाल का विकास  नहीं दिखता - नवनीत चांद
कोरपाला और डोगाम में टॉर्च जला कर देखने से भी भाजपा और कांग्रेस के कार्यकाल का विकास  नहीं दिखता - नवनीत चांद

कोरपाला और डोगाम में टॉर्च जला कर देखने से भी भाजपा और कांग्रेस के कार्यकाल का विकास  नहीं दिखता - नवनीत चांद

रात हो या दिन मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे  नेता नवनीत चांद का जन चौपाल जारी - पीतम नाग

जगदलपुर । देर शाम मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के नेता नवनीत चांद   तुसेल और जाटम ग्राम पंचायत के कोरपाल और डोगाम पारा पहुंचे जहां ग्रामीणों के बीच जन चौपाल लगाया गया।

जन चौपाल में ग्रामीणों ने जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक बस्तर बेटा नवनीत चांद को बारी बारी से अपनी समस्याएं बताई। जन चौपाल में अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई। समस्यायों को लेकर जनता से हुआ सीधा  जनसंवाद में कई बातें सामने आई और गांव में बुनियादी सुविधाओं का अभाव भी सामने आया।  पीतम नाग रामू कश्यप,चेतन बघेल,ओम मरकाम ने संयुक्त रूप से उक्त जानकारी देते हुए जारी प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा कि गांव -गांव लगातार चलाए जाने वाले जन चौपाल को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और वह इस बात को लेकर खुश हो रहे हैं कि कम से कम कोई तो है जो उनके घर आंगन तक आकर उनका हालचाल जानने पहल कर रहा है ग्राम तुसेल  एवं जाटम में ग्रामीणों ने नवनीत को अपने बीच पाकर हर्ष व्यक्त किया  एवं अपनी बातें सामने रखी इस अवसर पर नवनीत ने कहा कि,
विकास का झूठा ढोंग कर रहे है क्षेत्रीय विधायक और जिमेदार विभागीय अधिकारी। उन्होंने कहा कि जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक में प्रत्येक ग्राम पंचायत अपने मौलिक अधिकारों और विकास की आवश्यकता से वंचित है ,शहर के समीम बसे कोरपाला और डोगाम में टॉर्च जला कर भी देखने से भाजपा और कांग्रेस के कार्यकाल का विकास क्यों नहीं दिखता ? श नवनीत ने कहा कि ,अब समय आ गया है की जनता अपने अधिकार को समझें और अपनी ताकत को भी ,राजनीति से उठकर बस्तर विकास ही सबसे प्रमुख ध्येय  होना चाहिए,  श्रेष्ठ बस्तर के विकास के लिए मैं सदैव आप सबके साथ हूं मैं हर समस्या पर आप लोगों के साथ खड़ा रहूंगा। नवनीत के इस बातों का ग्रामीणों ने उत्साह से स्वागत किया ।

इस अवसर पर..बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के पदाधिकारियों के रूप में अजय बघेल,पीतम नाग,ओम मरकाम,रामू कश्यप,चेतन बघेल आदि कार्यकर्ता एवं बहुतायत की संख्या में ग्राम वाशी उपस्थित थे ।