अजमेर से एक मार्मिक अपील : धारू मेड़ता में किसी फैक्ट्री में बोरी उठाने का काम करते थे, इनके ऊपर बोरियां गिर गई, काफी गंभीर चोट के बाद जोधपुर भर्ती करवाया गया, इनकी रीड की हड्डी के नीचे के दो गुटके खराब हो गए और उसके कारण इनका कमर के नीचे का हिस्सा बिलकुल भी काम नही करता, आप सभी का सहयोग चाहिए...




एक सादर अपील एक कदम मानवता की ओर
चिड़ी चोंच भर ले गई, नदी घटियों ना नीर, दान दिए घटे ना कहे गए दास कबीर।।
ग्राम पिचौलिया , तहसील पिसागन,जिला अजमेर से एक मार्मिक अपील।
अजमेर : यह धारूराम बावरी s/o छोटूराम राम बावरी हैं इनके परिवार में वृद्ध माता - पिता और दो छोटे भाई बहन हैं धारुराम 2018 तक बिलकुल अपनी तरह सही हालत मैं थे लेकिन समय और भाग्य ने इनको दीनांक 29/07/2018 ऐसी गंभीर परस्थिति में डाल दिया। हुआ ये की धारू मेड़ता में किसी फैक्ट्री में बोरी उठाने का काम करते थे 29/07/2018 के दिन इनके ऊपर बोरियां गिर गई। काफी गंभीर चोट के बाद जोधपुर भर्ती करवाया गया । लेकिन उचित मार्गदर्शन नही मिलने साथ ही परिवार वालो की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर होने के कारण इलाज सही ढंग से नही हो सका। जिससे चलते आज इनकी रीड की हड्डी के नीचे के दो गुटके खराब हो गए और उसके कारण इनका कमर के नीचे का हिस्सा बिलकुल भी काम नही करता। जिससे सारी दैनिक परक्रियाएं खाट पे ही होती है, पिछले तीन वर्षो से धारू राम इस तरह का जीवन जी रहे हैं।
पारिवारिक स्थिति काफि दयनीय है पिता काफी वृद्ध हैं साथ ही कुछ समय पहले पिताजी का भी खेजड़ी से गिर जाने के कारण एक हाथ फ्रैक्चर होकर अब कम काम करता हैं
दो छोटे भाई बहन हैं वो अभी छोटे हैं इस तरह परिवार में कमाई का कोई स्रोत नही है केसे न केसे गिन- गिन कर एक-एक दिन निकाल रहे हैं अब तो पैसे नही होने के कारण गुजारा होना भी मुश्किल हो गया है।
सभी सम्मानित साथियों से विनम्र निवेदन की आप असहाय,पीड़ित, बेसहारा के प्रति सहानुभूति रखकर (बूंद बूंद से घड़ा भरना कहावत को चरितार्थ कर) (100-200-500) रूपये की आर्थिक सहायता कर , शारीरिक, मानसिक, आर्थिक संबल प्रदान कर धारूराम जी का जीवन संवार सकते हैं।
बाकी इनके बारे में आप जानकारी स्वयं धारू राम जी या ग्राम पिचौलिया के ही वीरु राजपूत से प्राप्त कर सकते है।
वीरु - 9351407207
धारूराम - 9166193585
बैंक खाते की जानकारी
SBI BANK
नाम - धारू s/o छोटूराम
खाता संख्या - 40786652567
IFSC Code - SBIN0032043
Phone pay no* . धारू राम - 9166193585