ग्राम अमगसी निवासी व्यक्ति को अज्ञात गाड़ी ने मारी ठोकर,हुई घायल, उदयपुर सीएचसी में इलाज जारी।

ग्राम अमगसी निवासी व्यक्ति को अज्ञात गाड़ी ने मारी ठोकर,हुई घायल, उदयपुर सीएचसी में इलाज जारी।
ग्राम अमगसी निवासी व्यक्ति को अज्ञात गाड़ी ने मारी ठोकर,हुई घायल, उदयपुर सीएचसी में इलाज जारी।

उदयपुर सितेश सिरदार नयाभारत:–उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलकापुरी के आगे महेशपुर मोड़ के पीछे ग्राम अमगसी थाना लखनपुर निवासी व्यक्ति संतलाल पैकरा उर्फ टूइचा पिता लोचन पैकरा उम्र लगभग 40 वर्ष को अज्ञात गाड़ी ने ठोकर मार दी,और मौके पर ही संतलाल बेहोश हो गया, जिसे उपचार हेतु उदयपुर पुलिस के द्वारा सीएससी उदयपुर में भर्ती कराया गया, जहां संतलाल की स्थिति ठीक बताई जा रही है।