1500 किमी. दूर 06 साल से पुलिस के पकड़े जाने के डर से लुकते-छिपते फिर रहे आरोपी को पंडरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार।

1500 किमी. दूर 06 साल से पुलिस के पकड़े जाने के डर से लुकते-छिपते फिर रहे आरोपी को पंडरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

 

आरोपी के कब्जे से सकुशल अपहृत को बरामद करने में पुलिस को मिली सफलता।

 

नाबालिक बालिका को शादी का प्रलोभन देकर भगा ले जाकर बनाता रहा शारिरिक संबंध।

 

 कबीरधाम जिले के थाना पंडरिया में करीबन 06 साल पूर्व नाबालिक के परिजनों के द्वारा थाना आकर दिनांक 14/01/16 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि मेरी नाबालिग लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फूसलाकर अपहरण कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर थाना पंडरिया में गुम इंसान क्र0 01/16 कायम कर गुमशुदा नाबालिग होने पर से थाना पंडरिया में अपराध क्र0 19/16 धारा 363 भादवि0 का अपराध कायम कर घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर दिशा निर्देशन प्राप्त कर विवेचना में लिया गया, घटना दिनांक के बाद से लगातार वरिष्ठ अधिकारियो के दिशा निर्देशन पर टीम जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भेजकर आरोपी एवं अपहृता का हरसंभव पतातलाश किया जा रहा था। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ0 लाल उमेंद सिंह के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेन्द्र कुमार बेंताल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक मुकेश यादव के द्वारा पुन: दिनांक 06/02/22 को टीम गठित कर सउनि0 प्रहलाद चंद्रवंशी, आर0 239 ईश्वर चंद्रवंशी, मआर0 26 मीना शर्मा को निर्देशित कर संदेही आरोपी व अपहृता के पतातलाश हेतु उत्तर प्रदेश रवाना किया गया था,जो संदेही के सकुनत ग्राम आल्दी थाना कांधला जिला शामली उत्तर प्रदेश जाकर दबिश दिया गया जो संदेही आरोपी विकाश ऊर्फ पप्पू जोगी उम्र 30 साल साकिन ग्राम आल्दी थाना कांधला जिला शामली उत्तर प्रदेश के कब्जे से अपहृता को बरामद कर अपने संरक्षण में लिया बाद आरोपी एवं अपहृता से पूछताछ करने पर बताये कि हम लोगो का एक 04 साल की एक लडकी भी है सभी को लेकर पुलिस टीम वापस थाना आयी पण्डरिया पुलिस के लगातार हरसंभव प्रयास करने के बाद 06 साल बाद पुलिस को मिली कामयाबी