वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए कबीरधाम पुलिस/ नगर पालिका की टीम का अभिनव पहल।




कवर्धा,जिले में वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा क्राइम मीटिंग में जिले के समस्त पुलिस अनुविभागीय अधिकारी थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित करते हुए सख्त हिदायत दिया गया है कि अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र के वाहन दुर्घटना होने वाले स्थानों पर जाकर उक्त स्थान पर वाहन दुर्घटना के कारण को समझ कर संबंधित विभाग की मदद से दूर करने का हर संभव प्रयास करें। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप पुलिस अधीक्षक यातायात/नक्सल पी.आर. कुजुर, के मार्गदर्शन में यातायात शाखा प्रभारी एवं जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारियों के द्वारा अभियान चलाकर जिन स्थानों में सबसे अधिक वाहन दुर्घटना होता है वहां जाकर नगर पालिका की टीम की मदद से वाहनों के आवागमन के दौरान रोड पर निकले पेड़ों के टहनियों की छटाई तथा अनावश्यक झाड़ियों की साफ-सफाई कराई गई,
ट्रांसपोर्ट नगर जोरा ताल मोड़ के पास कबाड़ टायर की रंगाई कर मोड़ के दोनों किनारों पर लगाया गया है जिससे दूर से आने वाले वाहनों को मोड़ स्पष्ट नजर आए जिससे वाहन दुर्घटना पर अंकुश लगाया जा सके। यह अभियान कवर्धा यातायात की टीम के द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर जोरा ताल रोड एवं राजनांदगांव रोड में चला गया।
इसी कड़ी में थाना सहसपुर लोहारा, थाना बोड़ला, थाना पंडरिया, थाना कुकदुर, में भी संबंधित विभाग से मिलकर वाहन दुर्घटना होने वाले स्थानों का चयन कर बचाव के लिए उपाय किए गए हैं।