कर्मचारियों को बड़ा तोहफा : Good news महंगाई भत्ते में 10% की वृद्धि, जून में इतनी बढ़कर आएगी सैलरी,आदेश जारी…
7th 6th pay commission big gift to employees 10 percent increase in da 7th-6th Pay Commission 2022: छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर निगम के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। राज्य शासन के फैसले के बाद निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने 7वें वेतन आयोग के तहत 5% महंगाई भत्ता बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए है, Big gift to the employees: Good news 10% increase in dearness allowance, salary will increase so much in June, order issued




7th 6th pay commission big gift to employees 10 percent increase in da
7th-6th Pay Commission 2022: छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर निगम के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। राज्य शासन के फैसले के बाद निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने 7वें वेतन आयोग के तहत 5% महंगाई भत्ता बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए है, इसके बाद अब निगम के कर्मचारियों को 22% महंगाई भत्ता मिलेगा।वही छठवें वेतनमान के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 10% की भी बढ़ोतरी की गई है।अब आने वाले महीने स बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता निगम के कर्मचारियों को मिलेगा और उनके खाते में अतिरिक्त राशि आएगी।(Chhattisgarh news 7th 6th pay commission big gift to employees 10 percent increase in da)
लेखा अधिकारी जीतेंद्र ठाकुर ने बताया कि जून महीने से बढ़ा हुआ DA वेतन में जुड़कर कर्मचारी और अधिकारियों को मिलेगा, इसकी तैयारी लेखा विभाग द्वारा कर ली गई है, मई का वेतन जो जून में मिलेगा उसमें बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता का लाभ निगम के कर्मचारियों को मिलेगा, इसी के साथ ही कर्मचारियों के तनख्वाह में इजाफा हो जाएगा, प्रथम श्रेणी के कर्मचारियों को बढे हुए महंगाई भत्ते के हिसाब से 5000 से 6000 के मध्य, द्वितीय श्रेणी के कर्मचारियों को 3500 से 4500 हजार के बीच, तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों 3000 के समीप और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को 2 से ढाई हजार के मध्य की राशि अगले वेतन में जुड़कर मिलेगा।(Chhattisgarh news 7th 6th pay commission big gift to employees 10 percent increase in da)
उल्लेखनीय है कि महापौर नीरज पाल ने शासन द्वारा जारी निर्देश के तहत कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए शीघ्र महंगाई भत्ता दिलाने के निर्देश दिए थे, इसी तारतम्य में कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता अब मिलने लगेगा, जिसकी काफी समय से कर्मचारी बाट जोह रहे थे। अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने कर्मचारी हितों को ध्यान में रखते हुए शासन से आदेश जारी होते ही प्रकरण को आयुक्त के समक्ष रखते हुए शीघ्रता का परिचय दिया और आदेश जारी कराने के लिए फाइलों की प्रक्रिया पूर्ण कराई।
निगम आयुक्त के जारी आदेश के तहत सातवें वेतनमान में 5% की बढ़ोतरी की गई है पहले 17% महंगाई भत्ता कर्मचारियों को मिल रहा था लेकिन अब बढ़े हुए महंगाई भत्ते के साथ 22% महंगाई भत्ता कर्मचारियों को मिलेगा वहीं अगर छठवां वेतनमान की बात करें तो 10% की वृद्धि छठे वेतनमान के महंगाई भत्ते में की गई है पहले कर्मचारियों को 164% महंगाई भत्ता का लाभ मिल रहा था परंतु अब बढ़े हुए महंगाई भत्ते के साथ 174% महंगाई भत्ता का लाभ छठवें वेतनमान का लाभ ले रहे कर्मचारियों को मिलेगा।(Big gift to the employees: Good news 10% increase in dearness allowance, salary will increase so much in June, order issued)