संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय के निर्देशानुसार क्षेत्र के शहीद नगर खमतराई के सतनामी समाज को किया गया साउंड सिस्टम भेंट.......




विधायक महोदय के प्रतिनिधियों के द्वारा समिति के सदस्यों को दिया गया साउंड सिस्टम
21 अक्टुबर,गुरुवार/ रायपुर रायपुर पश्चिम विधानसभा के सतनामी समाज शहीद नगर खमतराई को साउंड सिस्टम भेंट किया गया। विधायक विकास उपाध्याय जी की अनुपस्थिति में उनके निर्देशानुसार समिति के सदस्यों को विधायक कार्यालय में आमंत्रित कर प्रतिनिधियों के द्वारा साउंड सिस्टम सप्रेम भेंट दिया गया। इस दौरान सतनामी समाज शहीद नगर खमतराइ के रूप सिंह कुरे, आशीष भत्पहरी, चीनाराम, सहदेव भारती, मोतीलाल, राहुल अन्य सदस्यों के साथ एल्डरमेन रवि राव जी भी उपस्थित थे।